Placeholder canvas

IPL 2022: दिनेश कार्तिक और वानिंदु हसरंगा को नजरअंदाज कर शाहबाज अहमद ने इन्हें दिया RCB की पहली जीत का श्रेय

SHAHBAZ AHMED PC

IPL 2022 में 30 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच सीजन का छठा मैच खेला गया। इस लो-स्कोरिंग मैच में RCB ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने फाफ डुप्लेसी की टीम को जीत के लिए महज 129 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में RCB ने 4 गेंदें शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया। 

शाहबाज अहमद ने खेली एक अच्छी पारी

SHAHBAZ AHMED
SHAHBAZ AHMED

इस मैच में RCB के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद ने गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं किया था, लेकिन बल्ले से कुछ उपयोगी रन अपनी टीम को दिलाए। उन्होंने 20 गेंदों में 27 रन बनाए और 3 बड़े छक्के लगाए। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,

“सोच सकारात्मक इरादे से बल्लेबाजी करने की थी, रनों के प्रवाह को बनाए रखना चाहता था और खेल को जितना हो सके उतना गहरा ले जाना चाहता था। उनके पांचवें गेंदबाज रसेल और वेंकटेश अय्यर से चांस लेना चाहते थे। इस पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिली। काफी ओस होने के कारण स्पिनरों के लिए मुश्किल थी। विली और शेरफेन के बीच अच्छी साझेदारी हुई।”

ALSO READ:IPL 2022: श्रेयस अय्यर ने RCB से मिली हार के बाद इस खिलाड़ी को माना हार का दोषी, बताया अंत में क्यों कराई वेंकटेश अय्यर से ओवर

विली और रदरफोर्ड ने RCB के पाले में डाला मैच

IPL 2022 RCB vs KKR

मैच में शेरफेन रदरफोर्ड ने 28 और शाहबाज अहमद ने 27 रन बनाए और डेविड विली ने 18 रन बनाए। कोलकाता के टिम साउदी ने 3 और उमेश यादव ने 2 विकेट हासिल किए। आखिरी ओवर में बेंगलुरु टीम को जीत के लिए 7 रन की दरकार थी। ऐसे में दिनेश कार्तिक ने पहले छक्का और फिर चौका जड़कर मैच जीत लिया। उन्होंने नाबाद 14 और हर्षल पटेल ने नाबाद 10 रन बनाए।

केकेआर ने सीजन का अपना पहला मैच हारा है, वही फाफ डुप्लेसी की अगुवाई में RCB ने अपना पहला ही मैच गंवा दिया था, जिसके बाद टीम ने केकेआर के खिलाफ शानदार कमबैक किया है। 

ALSO READ: IPL 2022: ‘एक सीजन और कप्तानी कर लो’, CSK के इस प्लेयर ने की धोनी से विनती, तो धोनी ने दिया ये जवाब