Placeholder canvas

क्रिकेट और बॉलीवुड की वो 5 जोड़ियां जिनके प्यार का पारा तो खूब चढ़ा, लेकिन मिलन नहीं हुआ

युवराज सिंह

क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी लंबे समय से एक दूसरे के साथ निभा रहा है। उसमे सबसे बड़ा उदाहरण विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का है। बॉलीवुड की टॉप अदाकारा और क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लंबे समय तक एक दूसरे के साथ विवाद में रहे और बाद में दोनो ने शादी का पवित्र रिश्ता अपनाने का फैसला किया। लेकिन कुछ ऐसी भी जोड़ियां थी, जो एक दूसरे के संपर्क में तो रहीं लेकिन उसका रिश्ता शादी तक नही पहुंच पाया।

अमृता और रवि शास्त्री

रवि शास्त्री

बॉलीवुड की अदाकारा अमृता सिंह और रवि शास्त्री को जोड़ी लबे समय तक अफवाहों में रही थी। दोनों में कैमरे के समाने भी इस को अपनी सहमति दी थी। रवि शास्त्री अपनी पर्सनैलिटी के कारण उन दिनों लड़कियों के बीच बहुत प्रसिद्ध थे। अपनी क्रिकेट में पकड़ को लेकर रवि शास्त्री चर्चा में भी रहते थे। लेकिन जब 1990 में जब रवि शास्त्री में ऋतु सिंह से शादी कर ली तब दोनो के बीच की सभी अफवाहों ने विराम लिया। उसके बाद अमृता ने सैफ अली खान जोकि उनसे पांच साल छोटे थे। उनसे शादी कर ली थी।

किम शर्मा और युवराज सिंह

युवराज सिंह

भारतीय टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह का नाम के अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। इस कड़ी में सबसे पहले नाम आता है किम शर्मा का। किम और युवराज एक दूसरे के साथ काफी वक्त तक साथ थे। हालांकि दोनो ने इस बात को कभी अपनी सहमति नहीं दी थी। लेकिन किम ने केन्या में शादी कर सेटल होने का निर्णय किया। युवराज ने भी हेजल से शादी कर ली है।

ईशा शरवानी और जहीर खान

जहीर खान

जाहिर खान ने बॉलीवुड की सागरिका घाट्गे से सगाई की है। लेकिन इससे पहले जाहिर खान और ईशा लगभग 8 साल तक एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे। जब इन दोनो में अलग होने का निर्णय लिया तब सभी को काफी हैरानी हुई थी।

ALSO READ: शेन वॉर्न ने चुना मौजूदा समय के टॉप 5 टेस्ट बैट्समेन, इस भारतीय दिग्गज को दिया जगह

युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण

युवराज सिंह

बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और युवराज सिंह का नाम भी एक दूसरे के साथ जोड़ा गया। किम शर्मा से ब्रेकअप के बाद युवराज में दीपिका को डेट करना शुरू किया था। दोनो की साथ तस्वीरे भी बहुत चर्चित है। लेकिन दीपिका ने रणवीर से शादी कर चुकी है और युवराज में हेजल से शादी की है।

श्रीसंत और रिया सेन

श्रीसंत

बॉलीवुड की रिया सेन और श्री संत का नाम एक दूसरे के साथ जोड़ा गया था। लेकिन रिया से जब भी श्री संत के बारे में पूछा गया तब उन्होंने हमेशा अपना दोस्त ही बताया।

ALSO READ: इन 5 क्रिकटरो को शर्मनाक हरकत की वजह से खानी पड़ी थी जेल की हवा, लिस्ट में 2 भारतीय क्रिकेटर

IND vs NZ- किसने कहा “अजिंक्य रहाणे ने खेल लिया भारत के लिए अपना अंतिम मैच, अब वापसी है नामुमकिन”

Ajinkaya Rahane flop show

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच कानपुर में खेला गया था, जहां भारतीय टीम की कमान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने संभाली थी. अजिंक्य रहाणे पिछले मैच में तो कप्तान थे, लेकिन मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं।

चोट के कारण अजिंक्य रहाणे नहीं खेल रहे हैं मुंबई टेस्ट

Ajinkaya Rahane on drop
Ajinkaya Rahane on drop

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को हैमस्ट्रिंग में चोट के चलते मुंबई टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। लेकिन अजिंक्य रहाणे पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, जिससे उनका प्लेइंग इलेवन में बने रहना आसान नहीं था।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की वापसी पर किसी एक बल्लेबाज का बाहर होना तो तय था, जिसमें अजिंक्य रहाणे को भी फॉर्म में नहीं होने के कारण माना जा रहा था, लेकिन बीसीसीआई के अनुसार उन्हें चोट के कारण प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।

ALSO READ: SA vs IND: साउथ अफ्रीका दौरे से अजिंक्य रहाणे का पत्ता होगा साफ, ये खिलाड़ी बनेगा टेस्ट टीम का नया उपकप्तान!

चोट से उबरकर रहाणे का प्लेइंग-11 में वापसी मुश्किल

रहाणे कप्तान

भले ही इस मैच में चोटिल होने के कारण रहाणे को बाहर होना पड़ा है, लेकिन भारतीय टीम के इस अनुभवी बल्लेबाज का बल्ला पिछले काफी समय से शांत पड़ा है। कानपुर के पहले टेस्ट मैच में भी उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकल सके थे।

इस साल रहाणे 12 टेस्ट में 20.35 के बहुत ही मामूली औसत के साथ केवल 407 रन ही बना सके हैं, ऐसे में उनका यहां पर चोट से उबरने के बाद वापसी करना काफी मुश्किल होगा। खबरों की माने तो रहाणे से टेस्ट में उपकप्तानी भी छिनी जा सकती है।

जहीर खान ने भी माना रहाणे करेंगे वापसी, लेकिन चुनौती होगी सामने

Zaheer-Khan
Zaheer-Khan

अजिंक्य रहाणे के लिए ये मुश्किलें भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान भी मान रहे हैं। जहीर खान का मानना है कि रहाणे जल्द ही वापसी करेंगे, लेकिन फिर भी जिस तरह से युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं उससे रहाणे के सामने चुनौती भी होगी।

ALSO READ: IPL 2022: ये 5 खिलाड़ी नहीं होते रिटेन तो नीलामी में नहीं मिलते इतने मोटे रकम, दूसरे नंबर वाले ने तो कोहली को भी पीछे छोड़ा

क्रिक बज के साथ बात करते हुए रहाणे ने कहा कि

“अगर आप अनफिट हैं, तो कठिन है। ऐसा नहीं है कि अगर आप टीम से बाहर हो जाते हैं, तो आपको वापसी करने का मौका नहीं मिलेगा। लेकिन, हां, इस भारतीय टीम में मौके मिलना मुश्किल है। युवा खिलाड़ी भी मजबूती के साथ अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, ऐसे में जो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का सदस्य हैं उन्हें लगातार टीम ने बने रहने के लिए प्रदर्शन करना होगा।”