Placeholder canvas

LPG Gas: खुशखबरी! अब 908 नहीं बल्कि सिर्फ 587 रूपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, इस महीने पहले से ही कर लें ये काम

958 रूपये पहुंचा गैस सिलेंडर का दाम, सरकार ने शुरू की सब्सिडी, अब इन लोगों के खाते में आयेंगे Subsidy के पैसे

महंगाई के दौर में एक घर चलाने के लिए आम आदमी की जेब लगातार ढीली होती जा रही है। पेट्रोल डीजल से लेकर घर के खाद्य पदार्थ का भी यही हाल है। इसी बीच अगर आप एलपीजी सिलेंडर विक्रेताओं में से एक हैं तो आपके लिए ये खबर आपकी जेब के लिए आरामदायक हो सकती हैं। आपको बता दें सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम आसमान पर रख दिए हैं। शुरुआती दौर में तो subcidy की बात कही थी, लेकिन कुछ ही दिनों में वो खाते में आना बंद हो गई थी। बात करें सिलेंडर में जो लोग गैस भरवाते हैं तो उसमे भी पेट्रोलियम कंपनियों ने दाम काफ़ी बढ़ा दिए हैं।

वित्त मंत्रालय को भेजा गया कीमत कम करने का प्रस्ताव

LPG-Gas CYLINDER

हालाँकि आपके लिए खबर ये है कि एलपीजी सिलेंडर जल्द ही बहुत कम कीमत में मिल सकेगी। इसकी वजह यह है कि सरकार फिर से एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी बहाल करने पर विचार कर ही है। वित्त मंत्रालय को इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि झारखंड, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में रसोई गैस पर सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में देश के अन्य राज्यों में भी इसे शुरू किये जाने की जरूरत है।

वित्त मंत्रालय ने अगर प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी, तो पेट्रोलियम कंपनियों के डीलरों को सरकार 303 रुपये की सब्सिडी देगी और उतनी छूट आपको एलपीजी सिलेंडर की कीमत पर मिल जायेगी।

अब सिर्फ 587 रूपये में मिलेगा LPG

lpgg

आपको जो गैस सिलेंडर मिलेगा, उसके लिए आपको 900 रुपये नहीं, बल्कि सिर्फ 587 रुपये चुकाने होंगे। हां, इसके लिए आपके एलपीजी कनेक्शन का आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। हालांकि ये प्रोसेस काफ़ी टाइम से शुरू हो चुका है। अगर अभी तक आपने अपने एलपीजी को आधार से लिंक नहीं करवाया है, तो जल्दी करवा लीजिए।

ALSO READ:Mustard oil price: चुनाव से पहले सरसों तेल की कीमत हुई धड़ाम, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 लीटर

जल्द ही इन स्टेप्स से अपने गैस कनेक्शन को करें मोबाइल से लिंक –

LPG SUBCIDY

अपने गैस कनेक्शन को मोबाइल से लिंक करने के लिए अपनी कंपनी मसलन हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल या भारत पेट्रोलियम की वेबसाइट पर जाएं।

– यहां आपको गैस कनेक्शन को मोबाइल से लिंक करने का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

– अब आप अपनी 17 अंकों की एलपीजी आईडी दर्ज करें।

LPG SUBCIDY: गैस सिलेंडर पर मिलने लगी है 237.78 रूपये की सब्सीडी,नहीं मिल रही तो करें ये काम तुरंत खाते में आएगा पैसा

LPG SUBCIDY

रसोई गैस के दाम तो दिन पर दिन आसमान छूते जा रहे हैं और सब्सिडी के नाम पर तो सिर्फ ऊंट के मुंह में जीरा ही मिल रहा है। अभी तक रसोई गैस के दाम बढ़ रहे थे, तो उतनी सब्सिडी आ जाती थी, लेकिन अब तो वो भी बहुत कम आती है। इस वक़्त 915 रुपए की गैस है इतने में सब्सीडी 200 रुपए तक आती थी, लेकिन अब कुछ 80 रुपए ही मिल रहे हैं.

नहीं आ रहा सब्सिडी तो करें ये काम

LPG-Gas CYLINDER

एलपीजी ग्राहकों को सब्सिडी सीधे तौर पर उनके बैंक खाते में 79.26 रु जमा किया जाता है। लेकिन कुछ ग्राहकों को इसकी जानकारी भी सही वक़्त पर नहीं मिल पाती है। अगर आप भी एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदते हैं, लेकिन इसकी सब्सिडी आपके खाते में नहीं आई तो करें ये काम – 

एलपीजी आईडी अकाउंट नंबर से लिंक करवानी होगी। इसे लेकर आप अपने नजदीकी डिस्ट्रिब्यूटर से संपर्क कर सकते हैं या कॉल करके टोल फ्री नंबर 18002333555 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. 

इतनी मिलती है सब्सीडी

LPG-Gas

फिलहाल में घरेलू गैस पर सब्सिडी बेहद कम है. ग्राहकों को फिलहाल सब्सिडी के तौर पर 79.26 रुपये मिल रहे हैं. पहले 200 रुपये तक की सब्सिडी मिलती थी, जो अब घटकर 79.26 रुपये हो गई है. हालांकि कुछ ग्राहकों को 158.52 रुपये या 237.78 रुपये की एलपीजी सब्सिडी भी मिल रही है।

ALSO READ:Petrol Pump Cheats: गाड़ी में गलती से भी न डलवाएं 100-200 के पेट्रोल, जानिए वजह, इस ट्रिक से होगा फायदा

गैस सब्सिडी की स्थिति जानें –

स्टेप्स यहां देखे –

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट http://mylpg.in/ पर लॉगिन करें और अपनी एलपीजी आईडी दर्ज करें.

स्टेप 2: आप जिस ओएमसी एलपीजी का उपयोग कर रहे हैं, उसके आधार पर जरूरी जानकारी दें.

स्टेप 3: अपना 17 अंकों का एलपीजी आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.

स्टेप 4: कैप्चा कोड दर्ज करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

स्टेप 5: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा.

स्टेप 6: अब अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें और एक पासवर्ड बनाएं.

स्टेप 7: इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी पर एक लिंक मिलेगा. अपना ईमेल खोलें और उस लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 8: अब www.mylpg.in अकाउंट में लॉगिन करें और पॉप-अप मैसेज में अपना डिटेल दर्ज करें.

स्टेप 9: अब ‘व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री/सब्सिडी ट्रांसफर’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 10: अब आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

ALSO READ: प्रियंका चोपड़ा ने पार्टी के लिए पहनी ऐसी ट्रांसपेरेंट ड्रेस, छोटे से पर्स से ढककर बचानी पड़ी इज्जत