Placeholder canvas

ICC T20 WORLDCUP 2021: अंग्रेजी का दर्द: आपके जितने सवाल हैं जल्दी पूछ लो पॉच मिनट में मेरी अंग्रेजी खत्म हो जाएगी: मोहम्मद नबी

MOHMMAD NABI

अफगानिस्तान प्री मैच कांफ्रेस: लंबे-लंबे शॉट लगाते क्रिकेटरों को क्या घातक बॉलिंग के अलावा भी किसी चीज से डर लग सकता है। तो इसका जवाब है हॉ। कई बार क्रिकेट ग्राउंड़ पर हमने किक्रेटर्स को अंग्रेजी में जवाब देते लड़खड़ाते हुए देखा है। अंग्रेजी में पूछे जवाब का हिन्दी में जवाब देते या अपनी भाषा में जवाब देते देखा है।

आईपीएल के दौरान अपने किसी खिलाड़ी को अपने जवाब का अनुवाद करवाते भी देखा है। लेकिन किसी क्रिक्रेटर को अंग्रेजी खत्म हो जाएगी ये कहते पहली बार देखा गया। क्या है पूरा मामला…..

अंग्रेजी 5 मिनट में हो जाएगी खत्म जल्दी पूछ लो जो पूछना है: मोहम्मद नबी

Mohmmad Nabi
अफगानिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद नबी को हम सभी लोग उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जानते हैं, लेकिन टी20 विश्वकप के एक मैच से पहले प्री मैच प्रजेंटेशन के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो फैंस को हंसने से रोक नही पाई। साथ ही फैंस ने इसे जमकर शेयर भी किया।
दरअसल अफगानिस्तान के मैच से पहले प्रेस कांफ्रेस के दौरान मोहम्मद नबी ने जब अंग्रेजी पत्रकारो को देखा तो मॉडरेटर से पूछा कितने सवाल हैं? जवाब के बाद उन्होने कहा कि जल्दी पूछो पांच मिनट में मेरी अंग्रेजी खत्म हो जाएगी। इसके बाद वहां पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

ALSO READ: T20 World Cup 2021: क्या न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा को किया जाएगा बाहर? विराट कोहली के जवाब ने जीत लिया दिल

फैंस ने जमकर किया शेयर

Mohmmad Nabi
इसके बाद से मोहम्मद नबी का ये वीडियो बहुत वायरल हुआ। फैंस ने नबी के इस वीडियो को अपने अकाउंट पर साझा किया औऱ कमेंटस में तरह-तरह के भाव भी व्यक्त किए। इस वीडियो से कई तरह के मीम्स भी बन रहे हैं। इस वीडियो को काफी व्यूज मिल रहे हैं। लोग नबी के बेबाक अंदाज के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं।

ALSO READ: ICC T20 वर्ल्ड कप 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इन 4 टीमों ने किया क्वालीफाई

अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को हराया

afganistan vs scotland

अफगानिस्तान की टीम विश्वकप के दूसरे ग्रुप में भारत के साथ है। अफगानिस्तान की टीम विश्वकप में जीत के साथ अपना शुभारम्भ कर चुकी है। स्कॉटलैंड के साथ मैच में टीम ने 191 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 60 रनों पर ही ढेर हो गई।अफगानिस्तान की टीम का अगला मैच पाकिस्तान के साथ 29 अक्टूबर को खेला जाना है। भारत के साथ अफगानिस्तान का मैच 3 नवम्बर को को खेला जाएगा।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP: लगातार तीन चौका खाने के बाद अपने हदें भूले शादाब खान, लाइव मैच में बल्लेबाज को दी गाली

T20 World Cup: अफगानिस्तान ने Points Table में लगाई छलांग, पाकिस्तान को पछाड़ा, देखिये किस स्थान पर है टीम इंडिया

AFGHANISTAN ranking

Group – 1 और Group – 2 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के लिए हो रहे मुकाबलों में अफगानिस्तान भारत और पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गया है। ग्रुप 1 में सभी टीमों के बीच कुल 5 मुकाबले हो चुका है। जबकि ग्रुप 2 में मात्र दो ही मैच खेले गए। आगे पढ़िए कौन टीम कर रही है अपने ग्रुप टॉप…

अफगानिस्तान भारत से आगे


a2 5
अफगानिस्तान भारत के साथ ही ग्रुप 2 का हिस्सा है। सुपर 12 मैच में ग्रुप 2 में सिर्फ दो मैच ही खेले गया है। जिसमे एक भारत बनाम पाकिस्तान और दूसरा अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड का मैच था। भारत पाकिस्तान से अपना मैच पूरे 10 विकेट से हारा था। जिसके चलते वह प्वाइंट टेबल में पिछड़ गया। साथ ही 25 अक्टूबर को अफगानिस्तान की टीम ने स्कॉटलैंड को हराया जिसके चलते वह प्वाइंट टेबल में ऊपर है। बता दे, आज न्यूजीलैंड जोकि ग्रुप 2 का ही हिस्सा है। आज अपने पहला मैच खेलेगी। भारत के साथ अगला मैच न्यूजीलैंड का ही होना है।


ग्रुप 1 का लेखाजोखा

a3 5

ग्रुप 1 में कुल पांच मुकाबले हुए है। इंग्लैंड की टीम 2 पॉइंट्स और +3.970 के साथ प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर है और वेस्ट इंडीज की टीम अपना पहला मुकाबला हारकर प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है। ग्रुप 1 में कुल 6 टीमें है। इंग्लैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका,बांग्लादेश और वेस्टइंडीज ग्रुप 1 का हिस्सा हैं। इंग्लैंड, श्री लंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 2-2 अंको के साथ प्वाइंट टेबल में ऊपर है। साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीमें अपना पहला मैच हारी है। जिसके चलते ये टीमें 0 प्वाइंट के साथ प्वाइंट टेबल में नीचे हैं।

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल को इन 2 शहरों से मिलीं 2 नई टीम, जानिए कौन है किस टीम का मालिक


गुप 2 पर नज़र

a4 4

ग्रुप 2 में भारत के साथ 5 टीमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नामीबिया और स्कॉटलैंड लैंड है। इन सभी टीमों में भारत और न्यूजीलैंड को टीमें सबसे मजबूत मानी जा रही है। लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान ने भारत को हराया था पाक टीम ने मजबूत टीम होने का दावा पेश किया है। वहीं न्यूजीलैंड आज अपना पहला मैच खेलेगी। ये मैच शारजाह के मैदान पर अपना मैच 10 विकेट से जीतकर आई टीम पाकिस्तान के साथ होगा। ग्रुप 2 में अभी अफगानिस्तान सबसे ऊपर और स्कॉटलैंड सबसे नीचे है। भारत की स्तिथि भी प्वाइंट टेबल में 5वे स्थान पर है। स्कॉटलैंड की टीम ही भारत एक स्थान में कम है। लेकिन इस ग्रुप के कई मुकाबले अभी होने शेष हैं।

ALSO READ: ICC T20 WC : तालिबान को दिखाया आयना, मैदान पर उतरी अफगानिस्तान टीम अफगान झंडे के साथ, रो पड़े मोहम्मद नबी

ICC T20 WC: अफगानिस्तान की बम्पर जीत से भारत का खेल ख़त्म समझो, बिगड़ गया भारतीय टीम का गणित, मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह

टीम इंडिया

ICC टी20 वर्ल्ड कप में सोमवार को हुए भिड़ंत में अफगानिस्तान की टीम ने स्कॉटलैंड पर बड़ी अंतर से जीत हासिल की. अफगानिस्तान ने 130 रन से स्कॉटलैंड को हराया. इस जीत से अफगान टीम ने अपने ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल म टॉप पर पहुंच गयी हैं. वही पाकिस्तान की टीम भारत को 10 विकेट से मात देने के बाद पहले से दुसरे स्थान पर आ चुकी हैं. अब अफगानिस्तान की टीम के टॉप पर पहुंचने से टीम भारतीय टीम की राह मुश्किल हो गयी हैं.

अफगानिस्तान

भारत जिस ग्रुप 2 में हैं उसमे अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नामीबिया, न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड हैं. पकिस्तान से हार के पहले भारत को इस ग्रुप में सेमी फाइनल में बड़ा दावेदार माना जा रहा था. लेकिन अब रास्ता कठिन हो गया. हार के बाद भारत को बाकि के सभी मुकाबले जीतने होंगे. जिसमे हम अगर अफगानिस्तान, नामीबिया, स्कॉटलैंड के खिलाफ भारत की जीत तय मनी जा सकती मगर जिस तरह से अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड पर जीत दर्ज की हैं, भारत के लिए उनको हराना आसान नहीं होने वाला है.

भारत का न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ख़राब रिकॉर्ड

new zealand

26 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेली जानी है जिसमे अगर पाकिस्तान जीत जाती है तो उनका सेमीफाइनल का राह बहुत ही आसान हो सकता है और सेमी फाइनल में पहुँचने की संभवाना बढ़ जाएगी. वही भारत का मुकाबला न्यूज़ीलैंड से 31 अक्टूबर को होना है. लेकिन भारतीय टीम का रिकॉर्ड कीवी  टीम के खिलाफ बहुत ही खराब हैं. टी20 वर्ल्ड कप अब तक दोनों टीमों का 2 बार आमना सामना हुआ जिसमे न्यूज़ीलैंड ने ही बजी मारी हैं.

ऐसे में भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीत हासिल हर हाल में हासिल करना होगा जो कि ये एक नया इतिहास होगा.  यदि ऐसा नहीं हुआ तो भारतीय टीम का सेमी फाइनल में जाने का सपना टूट जायेगा. यही भारतीय टीम का खेल ख़त्म समझिये.

ALSO READ: T20 World Cup 2021: Ind vs Pak: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले आई बुरी खबर, चोटिल हुआ ये भारतीय खिलाड़ी

ऐसे समझिये सेमीफाइनल का गणित

point table

यदि न्यूज़ीलैंड मंगलवार को पाकिस्तान को हरा देता है और 31 अक्टूबर को भारत न्यूज़ीलैंड को हरा देता है. तब मामला देखने वाला होगा. तब बात आएगी नेट रनरेट पर, जिसका सबसे ज्यादा होगा वही सेमी फाइनल में प्रवेश करेगा. जो कि इस मामले पाकिस्तान को हो फायदा मिलेगा उन्होंने भारत को 10 विकेट से मात दी है.

ऐसे होगी भारत को मुश्किल

यदि न्यूज़ीलैंड भारत और पाकिस्तान दोनों को हरा देती है तब भारत का खेल ख़त्म समझिये. और न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान सेमी फाइनल के लिए जायेंगे. अगर आज न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान से हार जाती है और भारत को हरा देती है तब भी सेमी फाइनल में न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान ही जाएगी .

न्यूज़ीलैंड को हरान होगा

अगर भारत और पाकिस्तान दोनों टीम न्यूज़ीलैंड को हरा देती हैं तब कीवी टीम बाहर हो जायेगी. भारत और पकिस्तान सेमी फाइनल में जा सकती हैं.

ALSO READ: ICC T20 WC : तालिबान को दिखाया आयना, मैदान पर उतरी अफगानिस्तान टीम अफगान झंडे के साथ, रो पड़े मोहम्मद नबी

ICC T20 WC : तालिबान को दिखाया आयना, मैदान पर उतरी अफगानिस्तान टीम अफगान झंडे के साथ, रो पड़े मोहम्मद नबी

मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड मैच में सोमवार को कुछ ऐसी दृश्य सामने आई जिसे देखकर दिल पसीज गया. कट्टरपंथी तालिबान के कब्जे में अफगानिस्तान देश की टीम भी आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं. अफगानिस्तान देश की हालात की बात करें तो कट्टरपंथियों का शासन हैं और अब वहां पहले जैसा कुछ भी नहीं रहा. यहां तक की देश के झंडे को प्रदर्शित करने पर भी मौत के घाट उतार दिया जाता हैं. ऐसे परिस्थियों में अफगान टीम मैदान पर जब अफगान झंडे के साथ उतरी तो कई खिलाड़ी अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पाए.

राष्ट्रगान गाते वक़्त रो पड़े मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड मैच में अफगानिस्तान ने अपना राष्ट्रगान गया और अपना झंडा भी लहराया. ऐसे में सभी खिलाड़ी भावुक भी हो गए. अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी तो अपनी भावनाओ पर नियंत्रण भी नहीं कर पाए और रोने लोगे.

वीडियो में रोते दिखें कप्तान

https://twitter.com/MohsinAmin_/status/1452637257463128074

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: विराट कोहली की एक छोटी सी गलती की वजह से भारत को करना पड़ा पाकिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना, जानिए कहां हुई गलती

वीडियो में अफगानिस्तान खिलाड़ी काफी भावुक नजर आये. वीडियो में देखा जा सकता है राष्ट्रगान ख़त्म होते  ही कप्तान मोहम्मद नबी अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पाते और मैदान में रोने लगते हैं. ये पल क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी भावुक कर देने वाले था. आप इस वीडियो में देख सकते हैं मोहम्मद नबी अपनी आंसुओ को पोछते हुए नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं. उन्होंने शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘मैं हमारे क्रिकेट हीरोज के साहस और हमारे राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति उनके समर्पण को सलाम करता हूं।’

सालेह ने तालिबान पर कसा तंज

अमरुल्लाह साहेल ने आगे लिखा, ‘खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान गान गाया और पाकिस्तान समर्थित तालिबान आतंकवादी अत्याचार के खिलाफ अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तालिबान शासन की अपनी कोई आवाज नहीं है और उसके पास एक ऐसा प्रधानमंत्री है जिसकी न कोई सीवी है और न कोई आवाज।’

ALSO READ: तालिबान ने महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर लगाया बैन, राशिद खान को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत