भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आज न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतने के बाद प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए थे. भारतीय टीम के कप्तान ने आज के मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और वरुण चक्रवर्ती को बाहर करके आज के मैच में रवि बिश्नोई और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया था.
इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने जहां 2 सेट बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन को अपना शिकार बनाया, वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टिम साइफर्ट के अलावा मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) और काइल जैमिसन को पवेलियन की राह दिखाई.
Suryakumar Yadav ने बताया किस खिलाड़ी का कटेगा अगले मैच से पत्ता
वहीं रवि बिश्नोई के शानदार प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि
“मुझे लगता है उनकी योजनाएँ काफी स्पष्ट हैं. उन्हें अपनी ताकत का पता है, उन्हें अपनी गेंदबाजी की अच्छी समझ है. जब भी टीम मुश्किल में होती है, जब भी दबाव में होती है, उन्होंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए उन्हें टीम में रखना बहुत अच्छा है.”
वरुण चक्रवर्ती को आराम देने के बारे में बात करते हुए भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि
“वरुण के लिए भी यह अच्छा रेस्ट डे हो गया.”
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के इस बयान से साफ है कि अगले मैच में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई दोनों का ही खेलना तय है, वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे कुलदीप यादव जो पिछले कुछ समय से लगातार खेल रहे हैं, उन्हें अगले 2 मैचों से आराम दिया जा सकता है.
भारतीय टीम ने वरुण और अर्शदीप के बिना न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में दी शिकस्त
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के शुरुआती 2 विकेट पहले 2 ओवरों में गिर गए. इसके बाद तीसरा विकेट भी जल्दी ही गिर गया. न्यूजीलैंड की टीम ने इसके बाद ग्लेन फिलिप्स के 48 और मार्क चैपमैन के 32 रनों की बदौलत 153 रन बनाए.
भारतीय टीम जब इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो संजू सैमसन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद ईशान किशन और अभिषेक शर्मा ने तेजी से रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की, ईशान किशन 28 रन बनाकर आउट हुए. यहाँ से पारी सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा ने संभाली. सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 57 और 20 गेंदों में 68 रन बनाए और भारत को 10 ओवरों में ही 8 विकेट से जीत दिला दी.
