Posted inक्रिकेट, न्यूज

सूर्यकुमार यादव ने किया टी20 विश्व कप 2026 के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान, अभिषेक-गिल ओपनर, सूर्या, तिलक….

Team India T20 World Cup 2026 Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव ने किया टी20 विश्व कप 2026 के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान, अभिषेक-गिल ओपनर, सूर्या, तिलक....

Suryakumar Yadav: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज से 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है. भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कई बातो का खुलासा किया है. सूर्यकुमार यादव ने ओपनिंग जोड़ी से लेकर 11 तक के सभी खिलाड़ियों को 1 साल पहले ही फाइनल कर लिया है.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इसके साथ ही संजू सैमसन और शुभमन गिल (Sanju Samson and Shubman Gill) के बीच बहस को भी खत्म कर दिया है. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी और प्लेइंग 11 को लेकर बात की है.

टी20 विश्व कप 2026 में ये 2 खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कि भारत के लिए पारी की शुरुआत इस टी20 विश्व कप 2026 में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी करते नजर आने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि संजू सैमसन उनके ओपनिंग के ऑप्शन में नही हैं.

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि संजू सैमसन हमारे लिए ओपनिंग करते थे, लेकिन उसके पहले शुभमन गिल ही हमारे ओपनर थे, वहीं इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि ओपनर्स के अलावा किसी और की जगह पक्की नही है.

Suryakumar Yadav की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मौका

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते नजर आने वाले हैं. वहीं नंबर 4 पर भारत के लिए तिलक वर्मा बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. इसके साथ ही संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. वहीं उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि टीम में 2 तेज गेंदबाजी आलराउंडर शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या को मौका मिलना तय है.

इसके साथ ही टीम इंडिया में 2 स्पिनर्स को मौका दिया जा सकता है, इसमें एक नाम रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव का हो सकता है, तो वहीं मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी मौका मिलना तय है, क्योंकि टी20 विश्व कप 2026 इस बार भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है, जहां पर स्पिनर्स का बोलबाला रहने वाला है. वहीं जरूरत पड़ने पर अक्षर पटेल को शिवम दुबे की जगह टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.

टी20 विश्व कप 2026 तक टीम इंडिया की प्लेइंग 11

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.

ALSO READ: शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी की हुई छुट्टी, कटक टी20 में ये 2 खिलाड़ी करेंगे भारतीय पारी की शुरुआत

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...