Posted inक्रिकेट, न्यूज

Suryakumar Yadav: ‘हम रविवार को पूरी तरह….’, सुपर 4 मुकाबले से पहले पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने दी चेतावनी, किया बड़ा ऐलान,

Suryakumar Yadav: 'हम रविवार को पूरी तरह....', सुपर 4 मुकाबले से पहले पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने दी चेतावनी, किया बड़ा ऐलान,
INDIA vs Suryakumar Yadav: 'हम रविवार को पूरी तरह....', सुपर 4 मुकाबले से पहले पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने दी चेतावनी, किया बड़ा ऐलान,

Suryakumar Yadav STATMENT:  ASIA CUP 2025 में भारतीय टीम के लिए आज आखिरी लीग मुकाबले में ओमान के साथ भिड़ंत में भारत ने 2 बड़े बदलाव किये है. भारतीय टीम के लिए यह मैच प्रेक्टिस की तरह रहा लेकिन ओमान ने जबरदस्त टक्कर देकर भारतीय गेंदबाजी की बोलती बंद कर दी. भारत ने बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम करने दिया. बल्लेबाजी में संजू और अभिषेक के बाद कुछ ज्यादा ठीक नहीं रही है. अभिषेक ने धुआधार पारी खेली. 14 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए. वही Suryakumar Yadav उतरे ही नहीं .

इस मैच में भारत ने 188 रन का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में ओमान की टीम ने शुरू से ही मैच में पकड़ बनाया रखा. हालाँकि वह लक्ष्य तक नहीं जा सकी लेकिन जबरदस्त प्रदर्शन भी किया. मैच में प्लेयर ऑफ़ मैच संजू सैमसन को चुना गया जिन्होंने ताबड़ तोड़ अर्धशतक जड़ा.

Suryakumar Yadav ने मजा लेते हुए दिया बड़ा बयान

बता दें, इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने खुद को ग्यारह नंबर पर रखा. और अपने से पहले सभी बल्लेबाजो को मैच में उतार दिया सबको मौका मिला, हलांकि भारतीय बल्लेबाजी ने उस तरह की बल्लेबाजी नहीं दिखाई जिसके लिये जानी जाती है. मैच के बाद इसको लेकर कप्तान Suryakumar Yadav ने खुलासा किया और कहा कि,

“अगले मैच से ज़रूर कोशिश करूँगा (11वें नंबर से ऊपर बल्लेबाज़ी करने का मज़ाक में). कुल मिलाकर, मुझे लगता है कि ओमान ने अविश्वसनीय क्रिकेट खेला. मुझे उनके कोच सुलु सर (सुलक्षण कुलकर्णी) के साथ पता था कि उनमें खड़ूसपन होगा. यह अद्भुत था, उन्हें बल्लेबाज़ी करते हुए देखकर वाकई बहुत मज़ा आया.

वही आगे अर्शदीप और हर्षित राणा की खराब प्रदर्शन को लेकर उन्होंने बड़े बयान दिए उन्होंने बताया क्यों वह प्रदर्शन नहीं कर सके है Suryakumar Yadav  कहा कि,

“जब आप बैठे हों और अचानक बाहर आकर खेलना शुरू करें, तो यह थोड़ा मुश्किल होता है (अर्शदीप और हर्षित के बारे में बात करते हुए). यहाँ बहुत उमस है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह कैसे आउट हुए, लेकिन आप उन्हें खेल से दूर नहीं रख सकते (हार्दिक पांड्या के बारे में बात करते हुए), जिस तरह से उन्होंने गेंदबाज़ी की और जिस तरह से वह आउट हुए. सुपर फ़ोर के लिए पूरी तरह तैयार (रविवार के मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर). ”

बता दें, इस मैच में Suryakumar Yadav ने बल्लेबाजी करने मैदान में नहीं उतरे और भारत ने 8 विकेट गंवा दिए थे.

ALSO READ:INDIA vs OMAN: सूर्या के इस फैसले ने हरा दिया था मैच फिर पांड्या के एक कैच ने पलट दिया गेम, हारकर भी दिल जीत गया ओमान

 

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...