Suryakumar Yadav: एशिया कप का वो दिन आ गया जहाँ हाईवोल्टेज मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया है. और परिना वही रहा जो पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था. भारत ने यह मैच 8 विकेट से अपने नाम किया. पाकिस्तान की टीम ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी का चुनाव किया जो भारतीय गेंदबाजो ने गलत साबित किया. और पूरी टीम 127 रन 20 ओवर में बना सकी. लक्ष्य का पीछा भारतीय टीम ने आसानी से कर लिया महज 2 विकेट खोकर.
मैच में अभिषेक शर्मा ने छोटी से तूफानी पारी खेली 13 गेंद 31 रन जड़ा. वही गिल 12 रन बनाकर आउट हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने संभल कर खेलते हुए मैच में जीत के साथ खत्म करके ही गए. उन्होंने 37 में 44 रन जिसमे 5 चौका और 1 छक्का ठोका. मैच में जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस पर बड़ा बयान दिया है.
स्टेडियम में गूजा.. हैप्पी बर्थडे सूर्या
आज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैच में अंतिम तक टिके रहे और खुद मैच खत्म किया. वही आज उनका जन्म दिन भी था. फैंस पूरे स्टेडियम में चिल्ला कर हैप्पी बर्थडे बोलते रहे .. जिसमे उन्होंने कहा कि,
(भीड़ हैप्पी बर्थडे के नारे लगा रही है) “बहुत अच्छा एहसास और भारत के लिए एक बेहतरीन रिटर्न गिफ्ट. मानवीय प्रवृत्ति है कि जब आप इसके बारे में सोचते हैं तो यह आपके दिमाग में घूमता रहता है (जीत के बारे में उनकी पिछली पंक्ति एक रिटर्न गिफ्ट है). आप निश्चित रूप से इसे जीतना चाहते हैं और जब आप इसे जीतते हैं, तो आपके पास यह तैयार होता है. एक बॉक्स जिसे मैं हमेशा टिक करना चाहता था – वहां टिक करना और अंत तक बल्लेबाजी करना.
दुनिया के सामने बरस पड़े Suryakumar Yadav, पहलग़ाम पर खूब सुनाया
वही सब बाते पूरी होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पहगामा आतंकी हमले का जिक्र भी किया उन्होंने कहा कि,
“पूरी टीम के लिए, हम सोचते हैं कि यह सिर्फ एक और खेल है, हम सभी विरोधियों के लिए एक जैसी तैयारी करते हैं. कुछ महीने पहले ऐसा ही हुआ था. सीटी जीतने वाली टीम ने टोन सेट किया. मैं हमेशा स्पिनरों का प्रशंसक रहा हूं क्योंकि वे बीच में खेल को नियंत्रित करते हैं। बस कुछ कहना चाहता था. एकदम सही अवसर, समय निकालकर, हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं.”