Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सुपर 4 का दूसरा मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम के बीच खेला गया, जिसे भारतीय टीम (Team India) ने आसानी से 6 विकेट से अपने नाम किया. भारतीय टीम ने गेंदबाजी में तो बेहद खराब प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजी में भारतीय टीम ने गजब का प्रदर्शन किया और एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर अपने सुपर 4 अभियान की शुरुआत जीत से की.
भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका दोनों ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल (Abhishek Sharma and Shubman Gill) की रही, इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को मैच में वापसी का कोई मौका नही दिया. अब भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इन दोनों खिलाड़ियों के तारीफों के पूल बांधे हैं.
कप्तान Suryakumar Yadav ने बताया ड्रिंक्स के दौरान क्या हुई थी बातचीत
पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत से ही भारत पर अटैक करना शुरू किया. पॉवर प्ले में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरे, इस दौरान भारतीय टीम ने कई आसान से कैच टपकाए, जिसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 10वें ओवर में ड्रिंक्स के दौरान भारतीय खिलाड़ियों से कुछ ऐसा कहा कि टीम इंडिया ने मैच में वापसी की और अगले 7 ओवर तक पाकिस्तान टीम पर दबदबा कायम रखा.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अब ड्रिंक्स के दौरान हुई बातचीत का खुलासा करते हुए कहा कि
“जिस तरह से हमारे खिलाड़ी हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे मेरा काम बहुत आसान हो रहा है. हमारे खिलाड़ियों ने जबरदस्त जज्बा दिखाया. पहले 10 ओवर के बाद वे शांत थे. ड्रिंक्स के बाद, मैंने उनसे कहा कि अब खेल शुरू होता है.”
Suryakumar Yadav says there’s no rivalry between India and Pakistan anymore in terms of cricket. pic.twitter.com/EAB0gMJeGA
— Inside out (@INSIDDE_OUT) September 21, 2025
सूर्यकुमार यादव ने इन 3 खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद इस जीत का श्रेय अपने 3 खिलाड़ियों को दिया. इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बचाव किया तो आलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) की उनके शानदार गेंदबाजी के लिए तारीफ़ की. वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को बर्फ और आग का गोला बताया.
सूर्यकुमार यादव ने इन खिलाड़ियों की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“कोई बात नहीं, वह रोबोट नहीं है, किसी दिन उसका दिन खराब होगा. शिवम दुबे ने हमें मुश्किल से निकाला. अभिषेक और शुभमन एक-दूसरे के बहुत अच्छे पूरक हैं. यह आग और बर्फ का मेल है. पहली पारी के बाद, हमारे फील्डिंग कोच टी दिलीप ने उन सभी खिलाड़ियों को संदेश दिया, जिनके हाथ आज ज्यादा तेज नहीं थे.”