Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया क्यों पाकिस्तान के खिलाड़ियों और पाकिस्तानी कप्तान से नही मिलाया हाथ

Suryakumar Yadav Post Match IND vs PAK
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया क्यों पाकिस्तान के खिलाड़ियों और पाकिस्तानी कप्तान से नही मिलाया हाथ

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कल रात भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला खेला गया, जहां टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए, इसके बाद भारतीय टीम (Team India) बल्लेबाजी के लिए आई और 130 रन बनाकर कैच को अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई, इसके बाद वो सीधे भारत के डगआउट की तरफ निकल गए, भारतीय कप्तान ने बताया कि क्यों उन्होंने टॉस के दौरान और मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी कप्तान और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नही मिलाया.

कप्तान Suryakumar Yadav ने बताया पाकिस्तानियों से हाथ न मिलाने की वजह

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस के दौरान भी सलमान अली आगा से हाथ नही मिलाया था, उसके बाद उन्होंने भारत को छक्का लगाकर जीताने के बाद भी हाथ नही मिलाया. पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव आए और इस जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया. वहीं पहलगाम हमले में मारे गए मासूम लोगों को याद किया और उन्हें श्रध्दांजलि दी.

अब भारतीय कप्तान ने बताया कि क्यों उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों और पाकिस्तान के कप्तान से हाथ नही मिलाया. कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि

“हम लोग बीसीसीआई और सरकार के साथ पूरी तरह से सहमत हैं. हमने एक फैसला किया था कि हम यहां पर केवल खेलने के लिए आए हैं. हमने एक करारा जवाब दिया, कुछ चीजें जीवन में खेल भावना से आगे होती है. मैंने पहले ही जवाब दे दिया. मैंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कह दिया था कि हम पहलगाम के सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं. हम उनके साथ एकजुटता दर्शाते हैं. हमारे सैन्य बलों के जिन जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लिया उन्हें यह जीत समर्पित करते हैं.”

पाकिस्तान को रौंद सुपर 4 में पहुंची भारतीय टीम

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में अब तक 2 मैच खेले हैं और इन दोनों मैचों को जीतकर टीम इंडिया ने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम ने पहले ही मैच में यूएई की टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी, वहीं इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी.

भारतीय टीम को इस लीग में अब सिर्फ 1 मैच खेलना है, जो ओमान के खिलाफ खेला जाना है. भारतीय टीम की जगह अब सुपर 4 में लगभग पक्की हो चुकी है. वहीं पाकिस्तान की टीम को अगर यूएई शिकस्त देने में सफल रही तो पाकिस्तान की टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा.

ALSO  READ: पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद गौतम गंभीर और शुभमन गिल ने पहलगाम आतंकी हमले को किया याद, पाक को जड़ा जोरदार तमाचा

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...