Posted inक्रिकेट, न्यूज

लगातार 6 जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को दी चुनौती, फाइनल की रणनीति का भी किया खुलासा

suryakumar yadav post match pakistan
लगातार 6 जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को दी चुनौती, फाइनल की रणनीति का भी किया खुलासा

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) का सामना कल रात श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Cricket Team) से हुआ, भारतीय टीम को इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), तिलक वर्मा (Tilak Varma) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की तूफानी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 202 रन बनाए.

श्रीलंका की टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पथुम निशांका के तूफानी शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका की टीम ने 202 रन बनाए, आखिरकार श्रीलंका की टीम जीता हुआ मैच बराबरी पर कर बैठी और उसके बाद सुपर ओवर में उन्हें भारत के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

भारतीय कप्तान Suryakumar Yadav ने फाइनल की रणनीति बताई

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सुपर ओवर में श्रीलंका को शिकस्त देने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 28 सितंबर को होने वाली रणनीति के बारे में बात की और पाकिस्तान की टीम को चुनौती दी है. कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस दौरान पोस्ट मैच में बात करते हुए कहा कि

“ऐसा लगा जैसे कोई फाइनल हो. भारतीय प्‍लेयर्स ने पहले हाफ के बाद दूसरी पारी में काफी जज्बा दिखाया. मैंने उनसे कहा कि अच्छी एनर्जी बनाए रखो और देखते हैं कि आखिर में हम कहां पहुंचते हैं. हमें अच्‍छी शुरुआत मिली. संजू सैमसन और तिलक वर्मा लय में आ गए हैं. संजू ओपनिंग नहीं करने के बाद भी जिम्‍मेदारी ले रहे हैं. तिलक भी जबरदस्त आत्मविश्वास दिखा रहे हैं, ये देखना अच्छा था.”

भारतीय कप्तान ने इस जीत का पूरा श्रेय अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को दिया. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अर्शदीप सिंह की तारीफ़ करते हुए कहा कि

“उसने पिछले 2-3 सालों में अच्‍छा प्रदर्शन किया है. मैंने उससे कहा था कि वह अपने प्‍लान पर फोकस करे और उन्हें लागू करने की कोशिश करें. वह कई बार ऐसी स्थिति में रहा है और उसने भारत और अपनी आईपीएल टीम के लिए वाकई अच्छा प्रदर्शन किया है. उसका आत्मविश्वास सब कुछ बयां करता है. वह सुपर ओवर कोई और नहीं बल्कि अर्शदीप ही कर सकता था.”

Suryakumar Yadav ने अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या की इंजरी पर दिया अपडेट

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियो की इंजरी पर अपडेट दिया है. भारत के 3 खिलाड़ी जो इस समय शानदार फॉर्म में हैं, वो श्रीलंका के खिलाफ मैदान छोड़कर बाहर निकल गए. भारत के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और मिडिल ऑर्डर के तिलक वर्मा और आलराउंडर हार्दिक पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ मैदान से बाहर जाना पड़ा.

इन तीनों खिलाड़ियों की इंजरी पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि

 “आज कुछ खिलाड़ियों को बहुत ज्‍यादा क्रैम्प्स हुए, कल हम रिकवरी डे मनाएंगे और फाइनल में उसी तरह प्रदर्शन करेंगे, जैसा आज किया था. सभी को वह मिला जो वे चाहते थे और हम फाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हैं.”

ALSO READ: “यह एक फाइनल……श्रीलंका को सुपर ओवर में हराने के बाद सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तान को खुली चुनौती

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...