Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव ने तो हरा ही दिया था, कुलदीप यादव के इस फैसले ने पलट दिया पासा नही तो आज जग हंसाई थी पक्की

Suryakumar Yadav and Kuldeep Yadav
IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव ने तो हरा ही दिया था, कुलदीप यादव के इस फैसले ने पलट दिया पासा नही तो आज जग हंसाई थी पक्की

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) का मुकाबला सुपर 4 के चौथे मैच में हुआ, भारतीय टीम (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को 41 रनों से हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में अब तक लगातार 5 मैचों में जीत हासिल करके फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Cricket Team) अब एशिया कप 2025 से बाहर हो चुकी है.

भारतीय टीम ने फाइनल में तो जगह बना ली, लेकिन फील्डिंग में आज टीम इंडिया ने बेहद खराब प्रदर्शन किया. खासकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आज बेहद खराब प्रदर्शन किया. भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत के बाद अपनी बल्लेबाजी से निराश किया. वहीं बांग्लादेश ने भी सैफ हसन (Saif Hassan) के अलावा बेहद खराब प्रदर्शन किया.

भारत ने खराब शुरुआत के बाद किया खराब प्रदर्शन

भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो भारतीय टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया तो मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से कोलैप्स हो गया. भारत के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की, इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले 6 ओवर में भारतीय टीम को 70 रनों के पार पहुंचा दिया. भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा.

शुभमन गिल ने 19 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाए. वहीं अभिषेक शर्मा ने मात्र 37 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 75 रन बनाए, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की गलती की वजह से उन्हें रन आउट होना पड़ा. इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी उसी ओवर की अंतिम गेंद पर पवेलियन लौट गए.

भारत के लिए शिवम दुबे ने 2, तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सिर्फ 5 रन बनाए, इसके अलावा तिलक वर्मा भी सिर्फ 5 रन ही बना सके, इसके साथ ही अक्षर पटेल नॉट आउट लौटे, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा, अक्षर पटेल ने 15 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाए. हालांकि भारत के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के अलावा हार्दिक पंड्या ने 29 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए.

बांग्लादेश के लिए रिशाद होसैन ने 2 विकेट झटके, तो वहीं मुश्ताफिजुर रहमान, तंजीम हसन शाकिब और सैफुद्दीन को 1-1 विकेट मिला.

बांग्लादेश के सिर्फ 2 बल्लेबाज ही पार कर सके 10 का आंकड़ा

बांग्लादेश ने आज बेहद खराब प्रदर्शन किया. बांग्लादेश के लिए सैफ हसन और परवेज हसन इमोन ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया. इमोन ने जहां 19 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाए. वहीं सैफ हसन ने 51 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 69 रन बनाए.

इसके अलावा बांग्लादेश का आज कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नही कर सका. बाकी के 8 बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी नहीं छू सके. भारतीय टीम ने आज सैफ हसन के सामने 5 कैच टपकाए, भारतीय टीम ने अगर ये कैच पकड़े होते तो शायद ही बांग्लादेश की टीम 100 रन भी नही बना सकी.

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तो हरा ही दिया था, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पहले तो बल्लेबाजी सफल की जो जरूरत नही थी और उसका परिणाम ये रहा कि न शिवम दुबे के बल्ले से रन निकले, न ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रन बना सके और न ही अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ही कुछ खास कर सके. हालांकि बांग्लादेश की खराब बल्लेबाजी और कुलदीप यादव एवं वरुण चक्रवर्ती की घातक बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

ALSO READ: हारिस रऊफ के 6-0 इशारे का शाहीन अफरीदी ने किया समर्थन, भारत के खिलाफ उगला जहर, कहा “उन्हें फाइनल में तो..

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...