Posted inक्रिकेट, न्यूज

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, अगले मैच में ये खिलाड़ी होगा कप्तान!

Asia Cup 2025 Team India Captain Suryakumar Yadav
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, अगले मैच में ये खिलाड़ी होगा कप्तान!

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का मुकाबला कल रात दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम (Team India) ने ये मैच आसानी से 7 विकेट से अपने नाम किया. भारतीय टीम का अब अगला मुकाबला 19 सितंबर को ओमान की टीम (Oman Cricket Team) से होगा, जो भारतीय टीम का लीग का अंतिम मैच है. भारतीय टीम अब एशिया कप 2025 के सुपर 4 में पहुंच चुकी है.

भारतीय टीम अब ओमान के खिलाफ कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम दे सकती है, ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जो एशिया कप 2025 से पहले अपना ऑपरेशन कराया था और उसके बावजूद देश के लिए मैदान पर उतरे थे, अब ओमान के खिलाफ वो आराम ले सकते हैं.

Suryakumar Yadav ओमान के खिलाफ कर सकते हैं आराम

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद अपना ऑपरेशन कराया था, उसके बाद से ही वो रेस्ट पर थे और ऐसा माना जा रहा था कि शायद ही वो एशिया कप 2025 में भारत के लिए खेलते नजर आएं और इसी वजह से ये माना जा रहा था कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बतौर कप्तान एशिया कप में खेलते नजर आ सकते हैं.

हालांकि ऐसा हुआ नहीं और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एशिया कप 2025 खेलने का फैसला किया और भारतीय टीम ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में भारतीय टीम ने आसानी से दोनों मैच अपने नाम कर लिए. अब भारत का अगला मैच ओमान से है और भारतीय टीम ओमान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को आराम दे सकती है.

सूर्यकुमार यादव ने लिया आराम तो ये खिलाड़ी होगा कप्तान

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अगर ओमान के खिलाफ मैच से आराम लिया तो शुभमन गिल ही भारतीय टीम की कमान सम्भालते हुए नजर आ सकते हैं और सूर्यकुमार यादव की जगह नंबर 3 पर संजू सैमसन बल्लेबाजी कर सकते हैं, जबकि सूर्या की जगह प्लेइंग 11 में जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है.

सूर्यकुमार यादव को रोहित शर्मा के संन्यास के बाद श्रीलंका सीरीज से भारतीय टी20 टीम की कमान सौंपी गई है, तब से सूर्यकुमार यादव लगातार हर सीरीज में जीत हासिल करते नजर आए हैं. सूर्यकुमार यादव ने अब तक बतौर कप्तान 26 मैच खेले हैं और इस दौरान 21 मैचों में उन्हें जीत हासिल हुई है और सिर्फ 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि सिर्फ 1 मैच टाई रहा है.

Matches Won Lost Tied No Result Win%
26 21 4 1 0 80.76

ALSO READ: विवाद के बीच IND vs PAK मैच का फिर लगेगा तड़का! एशिया कप में अब इस तारीख को दोनो टीम होंगी आमने-सामने

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...