Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कल चौथा टी20 मैच खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के सामने 168 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारतीय टीम जब गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी तो शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को मात्र 119 रनों पर आलआउट कर दिया.
भारतीय टीम तो ये मुकाबला जीतने में सफल रही, लेकिन मैच के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का वो रौद्र रूप देखने को मिला जो पहले कभी भी देखने को नही मिला था. आइए जानते हैं क्या रही वो वजह जिसकी वजह से भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे (Shivam Dube) को फटकार लगाई है.
शिवम दुबे की 1 गलती की वजह से भड़के कप्तान Suryakumar Yadav
भारतीय टीम जब गेंदबाजी कर रही थी तो 12वें ओवर में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने गेंद शिवम दुबे को थमाई, शिवम दुबे ने इसी ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श और विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड को चलता किया और मैच में टीम इंडिया ने पूरी तरह से पकड़ बना ली थी, लेकिन इसी ओवर की आखिरी गेंद पर शिवम दुबे ने बड़ी गलती कर दी.
शिवम दुबे ने मार्कस स्टोइनिस को एक वाइड शॉर्ट बॉल डाल दी, जिस पर स्टोइनिस ने चौका जड़ दिया, ये देख भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का पारा हाई हो गया. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शिवम दुबे को जमकर फटकार लगाई. भारतीय कप्तान ने जो फील्डिंग लगाई थी, उस हिसाब से ऐसी गेंद नही डाली जानी थी, लेकिन शिवम दुबे ने ये गेंद डाला और चौका लगा.
सूर्या ने हवा में हाथ लहराकर और कुछ शब्द कहकर अपनी नाराजगी जाहिर की, भारतीय कप्तान चाहते थे कि 1 या 2 रन भले ही आए, लेकिन बड़े शॉट न लगे जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट बढ़े और ऑस्ट्रेलिया की टीम दबाव में आए.
शिवम दुबे और अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया से छिना मैच
भारतीय टीम की जीत के हीरो इस मैच में स्पिनर्स रहे, एक तरफ जहां अक्षर पटेल ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके, वहीं वाशिंगटन सुंदर को ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टी20 में गेंदबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने सिर्फ 1.2 ओवर में मात्र 3 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए, इसके बाद जब टीम इंडिया ने गेंदबाजी करने उतरी तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को मात्र 119 रनों पर आलआउट कर दिया, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए मैट शॉर्ट (25) और मिचेल मार्श (25) ने सबसे ज्यादा रन बनाए.
ALSO READ: टी20 विश्व कप 2026 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, बड़े-बड़े नाम हैं शामिल
