बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की टीम ने अब तीसरे और आखिरी मुकाबले की तैयारी शुरू कर दी है। जोकि 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया अब तीसरे मुकाबले में बड़ा बदलाव करने को तैयार है, जिसमें उपकप्तान हार्दिक पांड्या का प्लेइंग 11 से बाहर होना भी है।
Suryakumar Yadav करेंगे प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव
दिल्ली टी20 मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी तरह से हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद अब कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हेड कोच गौतम गंभीर सीरीज के आखिरी मुकाबले में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या का हो सकता है।
पहले दोनों मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या को तीसरे मैच में आराम दिया जा सकता है। कप्तान सूर्या एक और युवा आलरांउडर तिलक वर्मा को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं। हार्दिक पंड्या को पिछले मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने गेंदबाजी नही कराई थी। वहीं दूसरे बदलाव के रूप में आलरांउडर वाशिंगटन सुंदर को भी आराम दिया जा सकता है।
उनकी जगह रवि बिश्नोई एक बार फिर मैदान पर गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। वाशिंगटन सुंदर और हार्दिक पंड्या अब सीधे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वो 2 युवा खिलाड़ियों के लिए आसानी से प्लेइंग 11 में जगह बनाते हुए नजर आयेंगे।
तेज गेंदबाजी में भी होगा बड़ा चेंज
हैदराबाद टी20 की बात करें तो तेज गेंदबाजी में भी बड़ा बदलाव नजर आ सकता है। फिलहाल बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने फेल नजर आ रहे है। ऐसे में अब कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक और रिस्क लेते हुए अर्शदीप सिंह को आराम दे सकते हैं।
वहीं उनकी जगह प्लेइंग 11 हर्षित राणा का मिल सकती है। ऐसे में मंयक यादव को भी पहली बार नई गेंद से गेंदबाज़ी करते हुए भी देखा जा सकता है। जिसका मौका अब तक मंयक को नहीं मिला है। वहीं हर्षित राणा का भी टेस्ट डेथ ओवरों में आसानी से किया जा सकता है।
यहाँ पर देखें हैदराबाद में टीम की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नीतीश रेड्डी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, रवि बिश्नोई, वरूण चक्रवर्ती, मंयक यादव, हर्षित राणा।