IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिनका खेल रद्द होने के बाद दूसरे दिन भारतीय टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 46 रन पर ऑलआउट हो गयी. दूसरे दिन के खले में भारत हार के कगार पर खड़ी थी. इसके बाद भारतीय टीम की गेंदबाजी भी काम नहीं आई. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजो ने ताबड़ तोड़ 402 रन बनाकर आउट हुए.
IND vs NZ पहले टेस्ट में भारतीय टीम दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अच्छी शुरुआत मिली लेकिन बदकिस्मती से रोहित अन्छा तरीके से आउट हुए. तब सरफराज खान और विराट कोहली ने भारतीय टीम को जबरदस्त साझेदरी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. लेकिन तीसरे दिन अंतिम ओवर के अंतिम गेंद पर कोहली ने पाना विकेट गंवा दिया. कोहली 70 रन बनाकर आउट हुए.
IND vs NZ: सरफराज ने न्यूजीलैंड की उड़ाई धज्जियाँ, ठोका दमदार शतक
चौथे दिन का खेल शुर होने पर भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी ऋषभ पंत और सरफराज खान उतरे. सरफराज खान इसके पहले दिन महज 42 गेंद में अर्धशतक ठोक चुके थे. चौथे दिन पंत के साथ बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त रन बरसाए. सरफराज खान ने करियर कर पहला शतक ठोक के न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की धज्जियाँ उडाई. सरफराज ने टेस्ट में महज 109 गेंद में अपना शतक पूरा किया. वह अभी भी 125 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है. बता दें, सरफराज खान अभी भारतीय टीम को मुसीबत से निकालकर एक बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे.
वही ऋषभ पंत चोटिल होने के बाद भी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे है. पंत 56 गेंद में 53 रन बना कर अर्धशतक ठोक चुके है. पंत 3 छक्का और 5 चौक इस छोटी पारी में लगा दिये.
सरफराज ने रचा इतिहस, बना दिया रिकॉर्ड
सरफराज खान का इंटरनेशनल मैच में करियर का पहला अपना शतक ठोक चुके है. उन्होंने इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू कर अर्धशतक जड़ा था. इस शतक के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. बता दें 22 वीं बार ऐसा हुआ जब कोई बल्लेबाज पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में शतक ठोका हो. सरफराज ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला शतक ठोक कर नया कीर्तिमान बनाया.