Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अब सुपर 4 में पहुंच चूका है. भारतीय टीम (Team India) ने इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ 3 मैच खेला है और सभी मैचों में जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने पहले मैच में यूएई (UAE) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी, तो वहीं दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को करारी शिकस्त दी. 7 विकेट से पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ तक नही मिलाया. इसके बाद भारतीय टीम ने ओमान को शिकस्त दी.
अब भारतीय टीम का सामना एक बार फिर 21 सितंबर को सुपर 4 में पाकिस्तान से होना है. भारतीय टीम अब सुपर 4 में भी पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त देना चाहेगी. इसी बीच भारत और पाकिस्तान मैच से पहले नो हैंडसेक विवाद एक बार फिर चर्चा में है. अब सवाल ये है कि क्या भारतीय टीम कल पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाएगी?
भारतीय कप्तान Suryakumar Yadav ने दिया ये जवाब
भारत और पाकिस्तान मैच से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में आए और इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या भारतीय खिलाड़ी कल पाकिस्तान के साथ हाथ मिलाएंगे, तो इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि
“आप और किन चीजों की बात कर रहे हैं? (हंसते हुए). आप गेंद के साथ हमारे प्रदर्शन की बात कर रहे हैं? (हंसते हुए) यह बल्ले और गेंद के बीच एक अच्छा मुकाबला है. पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है. सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.”
इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ मैच का टीम इंडिया पर दबाव को लेकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yada) ने कहा कि
“हमारी टीम पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का ज्यादा दबाव नहीं है, क्योंकि उनका ध्यान पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने और जरूरी काम करने पर है.”
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yada) ने अपने खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि
“मेरा भारतीय खिलाड़ियों को यही संदेश है कि वे बाहरी शोर से बचें और अपने खेल पर ध्यान केंद्रीत करें.”
भारतीय टीम ने नहीं मिलाया पाकिस्तान से हाथ
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ तक नही मिलाया. टॉस के दौरान दोनों कप्तान वहां मौजूद थे, लेकिन पाकिस्तानी कप्तान को पहले ही बोल दिया गया था कि हाथ नही मिलाना है, वहीं जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yada) ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाया तो इस जीत का जश्न नही मनाया.
भारतीय कप्तान ने दूसरे छोर पर खड़े शिवम दुबे को बुलाया और मैदान से बाहर निकल गए, जिसके बाद वो ड्रेसिंग रूम पहुंचे और भारतीय टीम ने अपने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया, जिसके बाद पाकिस्तान ने खूब बवाल किया, लेकिन हुआ कुछ नही बस पाकिस्तान का विश्व क्रिकेट पर सिर्फ बेइज्जती ही हुई.