Posted inक्रिकेट, न्यूज

“उसे 3 पर मौका दो…..भारत के शर्मनाक हार के बाद भड़के सुरेश रैना, साई को बाहर कर इस खिलाड़ी को टेस्ट डेब्यू कराने का दिया सलाह

Suresh Raina on Team India Test
"उसे 3 पर मौका दो.....भारत के शर्मनाक हार के बाद भड़के सुरेश रैना, साई को बाहर कर इस खिलाड़ी को टेस्ट डेब्यू कराने का दिया सलाह

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना आज 39 साल के हो गए हैं. सुरेश रैना (Suresh Raina) दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक हैं. आईपीएल (IPL) में इस खिलाड़ी की अलग ही तूती बोलती थी, तभी तो सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता था. सुरेश रैना ने इस दौरान काफी दिनों तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का अपने नाम रखा, जिसे बाद में विराट कोहली ने तोड़ा.

भारतीय टीम को हाल ही में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के सामने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में एकतरफा तरह से हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जमकर आलोचना हुई. अब भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने उनका बचाव किया है.

Suresh Raina ने किया गौतम गंभीर का बचाव

भारतीय टीम का टेस्ट में दुर्दशा देखकर गौतम गंभीर पर फैंस से लेकर पूर्व खिलाड़ियों का गुस्सा फूट रहा है. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि भारतीय कोच गौतम गंभीर को टी20 और टेस्ट के आलराउंडर्स में फर्क समझना पड़ेगा. टेस्ट क्रिकेट सिर्फ आलराउंडर खिलाड़ियों से नही जीता जा सकता है.

भारतीय टीम के कोच की जिम्मेदारी जब से गौतम गंभीर को सौंपी गई है, उन्होंने टीम से विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. टीम इंडिया में करुण नायर और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया, लेकिन जल्द ही उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया.

अब सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भारतीय कोच का बचाव किया है और कहा है कि “इसमें गौतम भाई की कोई गलती नही है. बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी.”

Suresh Raina ने कहा नंबर 3 पर इस खिलाड़ी का कराओ डेब्यू

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने कहा कि भारत को नंबर 3 पर साई सुदर्शन की जरूरत नहीं है. उन्होंने एक खिलाड़ी के डेब्यू की बात की है. सुरेश रैना ने कहा कि

“मुझे लगता है कि टीम को लगा कि शुभमन गिल के ऊपर कोई और बल्लेबाजी कर सकता है, इसलिए उन्होंने साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर को आजमाया. मुझे लगता है टीम कॉम्बिनेशन ढूंढ रही थी. जब शुभमन गिल टीम में वापस आएंगे तो चीजें ठीक हो जाएंगी, लेकिन फिर भी मेरा मानना है कि नंबर-3 पर संजू सैमसन सही विकल्प हैं. क्योंकि ऊपर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल हैं. नंबर-3 पर एक मजबूत, ठोस बल्लेबाज चाहिए, जैसे चेतेश्वर पुजारा या विराट कोहली होते थे. साई सुधर्शन और संजू सैमसन, ये दोनों खिलाड़ी नंबर-3 पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं.”

ALSO READ: IND vs SA: पहले वनडे के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI फाइनल, यशस्वी-रोहित ओपनर, नंबर 4, 5, 6 पर तिलक, केएल, जडेजा को मौका

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...