Suresh Raina: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच पहला टेस्ट मैच कल चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जो आईपीएल (IPL) टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का होम ग्राउंड भी है. इस पिच से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक सुरेश रैना (Suresh Raina) भलीभांति परिचित हैं और उन्होंने पहले टेस्ट मैच के लिए उन 5 खिलाड़ियों के नाम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सुझाया है, जिन्हें हिटमैन को प्लेइंग 11 में जगह देनी चाहिए.
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी मैच खेले हैं और धोनी (MS Dhoni) के न रहने पर टीम की कप्तानी भी की है, ऐसे में इस पिच को सुरेश रैना से बेहतर कोई और नही पढ़ सकता है. सुरेश रैना ने पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 के लिए जिन खिलाड़ियों को चुना है आइए उनके बारे में जानते हैं.
Suresh Raina ने कहा पहले टेस्ट में इन 5 खिलाड़ियों को दें जगह
भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बहुत पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया है. सुरेश रैना इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2024) खेल रहे हैं जिसकी शुरुआत 20 सितंबर से होने वाली है. इसी दौरान सुरेश रैना ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों को चुनने की सलाह दी है.
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा कि
‘मेरा मानना है कि भारत को पांच गेंदबाजी विकल्पों के साथ जाना चाहिए. तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज. मोहम्मद सिराज पिछले कुछ सालों में रेड बॉल क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हम सभी जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह कितने अच्छे हैं और उन्होंने पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जो किया है, वह क्रिकेट की दुनिया में शायद ही कोई तेज गेंदबाज कर पाया हो. इसलिए दो तेज गेंदबाजों और रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ भारत को आगे बढ़ना चाहिए.’
Suresh Raina ने कहा ये 2 खिलाड़ी साबित होंगे बांग्लादेश के लिए सबसे खतरनाक
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) इस पिच को अच्छी तरह से जानते हैं और इस पिच के बारे में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा भी भलीभांति परिचित हैं. सुरेश रैना ने इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा मैच विनर बताते हुए कहा कि
‘भारतीय पिचों पर अश्विन और जडेजा की जोड़ी सबसे घातक जोड़ी है. इसलिए दोनो प्लेयर्स चेन्नई की पिच पर काली मिट्टी, नमी और हवाओं के साथ वे विरोधियों को परेशान कर देंगे.’
कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.