ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कभी आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान हुआ करते थे और उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन भी शानदार हुआ करता था. हालांकि पिछले कुछ समय में टी20 में उनकी धीमी बल्लेबाजी और ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 न खेलने की वजह से उन्हें आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिला था. हालांकि अब स्टीव स्मिथ फिर चर्चा में हैं.
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अभी हाल ही में अपनी शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी के दम पर अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में अपनी टीम को विजेता बनाया है, जिसके बाद वो फिर चर्चा में हैं और इस बार उन्होंने टीम इंडिया (Team India) को लेकर कुछ ऐसी टिप्पड़ी की है, जिसके बाद भारतीय फैंस भी उनके पीछे हैं.
Steve Smith इस भारतीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई टीम में देखना चाहते हैं
टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अभी हाल ही में एक बयान दिया है, जिसमे वो उस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे वो ऑस्ट्रेलियाई टीम में देखना चाहते हैं. आप कुछ सोचें उसके पहले ही हम आपको बता दें कि वो खिलाड़ी न तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं और न ही दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं.
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने जिस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया टीम में देखने की इच्छा जताई है वो खिलाड़ी 11 सालों पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चूका है और अब वो किसी भी फ़ॉर्मेट में या किसी भी लीग में क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आता है. स्टीव स्मिथ जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो महान सचिन तेंदुलकर हैं.
सचिन तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 55 के औसत से 3630 रन बनाए थे, जिसमें 11 शतक शामिल हैं. वहीं भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 47 के औसत से 2042 टेस्ट रन बनाए हैं जिसमें 8 शतक दर्ज हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी बोले Steve Smith
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच नवंबर-दिसम्बर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 10 सालों में इस ट्रॉफी को नहीं जीत सकी है. भारतीय टीम ने 2 बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में घुसकर हराया है, तो वहीं भारत में भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को इन सालों में जीतने नहीं दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम बार भारत को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2014 में अंतिम बार भारतीय टीम को इस सीरीज में हराया था, इस सीरीज में हार के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब ऑस्ट्रेलिया टीम का हर खिलाड़ी भारत को इस सीरीज में बादशाहत खत्म करना चाहता है. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अभी हाल ही में कहा था कि
“हम इस समय टेस्ट क्रिकेट में दो बेस्ट टीमें हैं. हमने पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था और वहां जीत हासिल की थी. इस बार हमें अपने ही घर में बाजी पलटनी होगी. हमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीते हुए दस साल हो गए हैं, इसलिए इस साल हमें यह करना होगा.”