Steve Smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के नाम से खेली जायेगी. भारतीय टीम (Team India) ने 2014 के बाद से हर बार ये ट्रॉफी अपने नाम किया है. अब अगर तीसरी बार भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को ये सीरीज अपने नाम करना है, तो इसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के Steve Smith ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ़
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बयानबाजी शुरू कर दिया है. अभी कुछ समय पहले उन्होंने भारत को एक मजबूत प्रतिद्वंदी बताया था. वहीं अब उन्होंने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के तारीफों के पूल बांधे हैं.
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि
“जसप्रीत बुमराह टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट के सुपरस्टार गेंदबाज हैं. बुमराह क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपना प्रभाव छोड़ते हैं. चाहे वह टी20 क्रिकेट हो या वनडे और टेस्ट मैच,. जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी में वेरिएशन है और उनमें चतुराई है. वह लगातार अपनी यॉर्कर, बाउंसर और स्विंग गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं.”
स्टीव स्मिथ ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ़ में आगे कहा कि
“जसप्रीत बुमराह की गेंद का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौतीपूर्ण होता है.”
बुमराह नहीं इस भारतीय गेंदबाज को सबसे मुश्किल मानते हैं Steve Smith
स्टीव स्मिथ से जब सबसे मुश्किल गेंदबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन का नाम नही लिया बल्कि उन्होंने भारतीय टीम के दूसरे तेज गेंदबाज रविंद्र जडेजा के तारीफों के पूल बांधे हैं. उन्होंने रविंद्र जडेजा को दुनिया का सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया है.
वहीं जब उनसे पूछा गया कि ऐसा कौन सा मुश्किल गेंदबाज है, जिसकी शार्ट गेंद का आप कभी सामना नहीं करना चाहेंगे, तो इस सवाल के जवाब में स्टीव स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज मोर्ने मॉर्केल का नाम लिया है. गौरतलब है कि मोर्ने मॉर्केल मौजूदा समय में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच हैं.