steve smith on icc t20 world cup 2024

Steve Smith on Virat Kohli: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की शुरुआत 2 जून 2024 को यूएसए और कनाडा के बीच मैच से हुई थी. अब तक इस टूर्नामेंट के कुल 21 मैच खेले जा चुके हैं. आज इस टूर्नामेंट का 22वां मैच पाकिस्तान और कनाडा के बीच में खेला जाएगा. पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की टीम अगर ये मैच हार जाती है, तो वो अधिकारिक तौर पर इस टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी. वहीं कनाडा की टीम अगर ये मैच हारती है, तो भी वो इस टूर्नामेंट में बनी रहेगी.

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इस टूर्नामेंट को लेकर भविष्यवाणी की है. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बताया कौन से 2 खिलाड़ी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

Steve Smith ने बताया कौन सा गेंदबाज और कौन सा बल्लेबाज करेगा बेहतर प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों की बात करते हुए स्टीव स्मिथ ने अपनी भविष्यवाणी की है. स्टीव स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि

”मेरे हिसाब से इस बार टूर्नामेंट में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाएंगे. उन्होंने आईपीएल में विस्फोटक प्रदर्शन किया था. वे फॉर्म में भी है. मुझे लगता है कि वे टीम इंडिया के लिए कमाल दिखा देंगे.”

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपनी भविष्यवाणी का आधार आईपीएल 2024 को रखा है. भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाया था. विराट कोहली, आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप के विजेता रहे हैं.

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के 15 मैचों में 741 रन बनाए, इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्द्धशतक भी निकले हैं.

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अब तक बेहद खराब रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के पहले मैच से ही अपनी शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया था, लेकिन आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के अब तक भारतीय टीम अपने 2 मैच खेल चुकी है, लेकिन भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका है.

विराटन कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ 5 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाया था. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेला था, लेकिन इस मैच में भी विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके थे.

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने एक चौका लगाया और उसके बाद अपनी पारी की तीसरी गेंद पर ही नसीम शाह को अपना विकेट थमा बैठे. नसीम शाह की गेंद पर विराट कोहली ने अपना आसान सा कैच उस्मान खान को थमा दिया. विराट कोहली आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के अपने 2 मैचों में अब तक सिर्फ 5 रन ही बना सके हैं. अब देखना दिलचस्प है कि विराट कोहली का प्रदर्शन आगे के मैचों में कैसा रहता है.

ALSO READ: ये 2 टीमें खेलेंगी टी20 विश्वकप 2024 का फाइनल, मिस्बाह उल हक ने की बड़ी भविष्यवाणी, पाकिस्तान को छोड़ इन 2 देशों को दी जगह