Misbah Ul Haq Finalist of icc t20 world cup 2024

आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) अब अपने आधे सफर तक पहुंच चूका है. कई बड़ी टीमों के साथ उल्टफेर हो चूका है. जो टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 खेलने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं, उनमे से कई टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप टीम से ही बाहर होने की कगार पर खड़ी हैं.

इसी बीच कई क्रिकेट एक्सपर्ट आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के फाइनलिस्ट टीमों की भविष्यवाणी कर रहे हैं. इसी कड़ी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनलिस्ट की भविष्यवाणी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच रहे मिस्बाह उल हक़ (Misbah Ul Haq) ने की है.

Misbah Ul Haq ने कहा ये 2 टीमें बनाएंगी फाइनल में जगह

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने स्टार सपोर्टस के एक कार्यक्रम के दौरान आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में जगह बनाने वाली 2 टीमों की भविष्यवाणी की है, जिसमे से उन्होंने एक टीम ऑस्ट्रेलिया को जगह दी है.

वहीं उन्होंने दूसरी टीम को लेकर कहा कि

“मैं पाकिस्तान से हूं तो यकीनन पाकिस्तान की टीम के लिए चाहूंगा कि वो फाइनल में पहुंचे लेकिन भारतीय टीम एक मजबूत टीम है. ऐसे में मेरे नजर में भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान में से दो टीम फाइनल में पहुंच सकती है.”

गौरतलब है कि मिस्बाह उल हक की नजर में पाकिस्तान की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की दावेदार नहीं लग रही है. मिस्बाह उल हक के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में जगह बना सकती हैं.

ICC T20 World Cup 2024 में पाकिस्तान की हालत है खराब

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की टीम भारत (Indian Cricket Team) के साथ ग्रुप ए में है. जहां इस ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएसए, आयरलैंड और कनाडा की टीम शामिल हैं. इस ग्रुप में अब तक सभी टीमों ने 2-2 मैच खेल लिए हैं, लेकिन सबसे खराब हालत पाकिस्तान और कनाडा की है.

इस ग्रुप के टॉप पर भारतीय टीम (Team India) 2 मैचों में जीत के साथ टॉप पर विराजमान है, वहीं नंबर 2 पर यूएसए की टीम मौजूद है. इसके बाद नंबर 3 पर कनाडा की टीम मौजूद है, जिसने आयरलैंड को मात देकर इस स्थान पर कब्जा किया है.

इसके बाद अपने दोनों मैच गंवाकर पाकिस्तान की टीम नंबर 4 और आयरलैंड की टीम नंबर 5 पर मौजूद है. अब इन दोनों टीमों में से किसी का मैच रद्द होता है या हार का सामना करना पड़ता है, तो अधिकारिक तौर पर ये टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) से बाहर हो जायेंगी.

ALSO READ: रोहित शर्मा ने लिया बड़ा फैसला! USA के खिलाफ विराट कोहली की छुट्टी! इस खिलाड़ी को मिला प्लेइंग XI में मौका