steve smith on Team India

Steve Smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) 2014 के बाद से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को इस टूर्नामेंट में अब तक नही हरा सकी है. भारतीय टीम (Team India) पिछले 10 सालों से इस टूर्नामेंट में अजेय रही है, अंतिम बार भारत ने ये सीरीज महेंद्र सिंह धोनी  (MS Dhoni) की कप्तानी में गंवाया था, लेकिन उसके बाद से अब तक टीम इंडिया का कोई दूसरा कप्तान इस सीरीज को नहीं हारा है.

अब बारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की है, विराट कोहली (Virat Kohli) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkaya Rahane) की तरह उन्हें भी इस ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया से एक बार फिर जीतकर लाना है और इस बार भारतीय टीम ये ट्रॉफी जीतने में सफल रही तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) खेलना तय हो जाएगा.

Steve Smith ने बताया किस भारतीय खिलाड़ी से होती है चिढ़

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बयान बाजी शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया पिछले 10 सालों से इस सीरीज को जीत नहीं सकती है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम हर हाल में इस बार ये सीरीज जितनी चाहती है और इसके लिए उन्होंने माइंड गेम खेलना भी शुरू कर दिया है.

एक शो के दौरान जब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) से पूछा गया कि किस खिलाड़ी से उन्हें सबसे ज्यादा चिढ़ होती है, तो उन्होंने कहा कि

“मैं मैदान पर जडेजा से काफी चिढ जाता हूं, क्योंकि वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है. वह रन बनाएगा या विकेट लेगा या शानदार कैच लपक लेगा. कई बार चिढ हो जाती है.”

वहीं इस शो में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रेविस हेड से जब पूछा गया, तो उन्होंने सबसे दिलचस्प खिलाड़ी के बारे में बताया. ट्रेविस हेड ने कहा कि

“बहुत लोग विराट का नाम लेंगे क्योंकि वह इतना दिलचस्प खिलाड़ी है. वह हमेशा रन बनाता है और उसमें जबर्दस्त ऊर्जा है.”

वहीं सबसे दिलचस्प खिलाड़ी की लिस्ट में मार्नस लाबुशेन ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम लिया. ऋषभ पंत के बारे में बात करते हुए मार्नस लाबुशेन ने कहा कि

“मुझे ऋषभ पंत काफी दिलचस्प लगता है. वह काफी हंसमुख है और सही भावना से खेलता है.”

Steve Smith का कैसा रहा है करियर

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के करियर की बात करें तो 109 टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ ने 56.97 और 53.50 के स्ट्राइक रेट से 9685 रन बनाए हैं. वहीं 163 वनडे मैचों में स्टीव स्मिथ ने 43.61 के औसत और 87.23 के स्ट्राइक रेट से 5583 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ के बल्ले से 32 शतक और 41 अर्धशतक निकले हैं, तो वनडे में उनके बल्ले से 12 शतक और 34 अर्धशतक निकले हैं.

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के टी20 करियर की बात करें तो स्टीव स्मिथ ने 67 टी20 मैचों की 55 पारियों में 24.86 के औसत और 125.45 के स्ट्राइक रेट से 1094 रन बनाए हैं. टी20 फ़ॉर्मेट में स्टीव स्मिथ ने 5 अर्धशतक लगाया है, इस फ़ॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन है.

ALSO READ: IND vs NZ: केएल राहुल बाहर, विराट को आराम, सिराज की जगह मुकेश, न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल