stephen fleming on icc t20 world cup 2024

Stephen Fleming: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में आज भारतीय टीम (Team India) का सामना बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) से होने वाला है. भारतीय टीम ने सुपर 8 के मुकाबले में अब तक 1 मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेली. इस मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) को 47 रनों से हराया था.

अब आज भारतीय टीम को शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम से भिड़ना है. ये मैच अगर भारतीय टीम जीत लेती है, तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो जायेगा.

Stephen Fleming ने बताया कौन सी टीम जीत सकती है टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल

टी20 विश्व कप 2024 के बीच कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं और बता रहे हैं कि कौन सी 2 टीमें फाइनल में अपनी जगह बना सकती हैं. इसी में अब एक नाम न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रहे स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) का भी जुड़ गया है.

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा कि

 “मेरे विचार से भारतीय टीम फाइनल के लिए उपयुक्त टीम है.  उनके पास कुशल स्पिनर हैं जो हावी हो सकते हैं. भारतीय बल्लेबाज अन्य टीमों के स्पिनरों के खिलाफ भी रन बना सकते हैं. हमने वेस्टइंडीज में स्पिन को महत्वपूर्ण भूमिका निभाते देखा है. इसलिए मेरा मानना ​​है कि भारतीय टीम सफल होने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित है, और एक चतुर खेल योजना के साथ वे सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचने में सफल रह सकती है.

स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने आगे कहा कि

“कोच राहुल ने एक ऐसी टीम का चयन किया है जो खेल की परिस्थितियों के लिए उपयुक्त है. उन्होंने एक संतुलित टीम बनाई है जो उन्हें सफलता का सबसे अच्छा मौका देती है, भले ही टीम चयन प्रक्रिया में अलग-अलग परिस्थितियों के आधार पर कुछ खामियां रही है लेकिन कुल मिलाकर टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस टीम को फाइनल में पहुंचा सकते हैं.”

भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज हैं सेमीफाइनल की दावेदार

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनलिस्ट की बात करें तो इस साल टी20 विश्व कप में ग्रुप 1 से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं. वहीं ग्रुप 2 से वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं.

हालांकि अगर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम अपने-अपने मैच जीत जाते हैं, तो ग्रुप 2 की सेमीफाइनलिस्ट टीमों के बीच जंग देखने को मिलेगी, इस स्थिति में सेमीफाइनलिस्ट का फैसला नेटरनरेट के आधार पर होगा.

ALSO READ: माइकल वॉन ने की भविष्यवाणी, कहा ऑस्ट्रेलिया नहीं इस बार ये टीम जीतेगी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल