Placeholder canvas

WPL 2023: ‘विराट भैया ने हमें प्रोत्साहित किया’, 5 हार के बाद मिली पहली जीत के बाद गदगद हुई Smriti Mandhana

कल खेले गए यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की. इस मैच में टाॅस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम ने 135 रन का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में बैंगलोर ने यह लक्ष्य 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया और इस प्रकार से आरसीबी को इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत मिली.

मैच से पहले विराट कोहली ने किया था मोटिवेट

आरसीबी के खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने महिला खिलाड़ियों को प्रेरित करने का काम किया. विराट ने क्या कहा था इसका जवाब अब खुद टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने दे दिया है. मांधना ने कहा,

‘विराट कोहली भैया ने मुझे बहुत अच्छे से समझाया, जब बल्लेबाजी में चीजें ठीक नहीं चल रही हों तो चीजों को स्वीकार करने का महत्व अहम है.’ उन्होंने टीम को प्रेरित किया और बहुत सारी बातें की.’

आरसीबी की कप्तान मांधना ने कहा,

‘मैंने विराट कोहली भैया से पूछा कि पिछले 4-5 सालों में मेरे साथ ऐसा पहली बार हो रहा है, और यह मुझे भावनात्मक और मानसिक रूप से प्रभावित कर रहा है. उन्होंने मुझे बहुत अच्छी तरह समझाया और महत्वपूर्ण है कि सभी चीजों को स्वीकार करें और फिर सोचें इस सब के लिए.’

ऐसा रहा मैच

पहले बल्लेबाजी करने आई यूपी वॉरियर्स की टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही और एक वक्त पर यूपी के तीन बल्लेबाज सिर्फ 5 रन पर आउट हो गए थे. लेकिन इसके बाद ग्रेस हैरिस ने 46 और दीप्ति शर्मा ने 22 रनों की पारी खेली जिससे दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर खत्म होते-होते एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई.

136 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत भी बेहद साधारण रही और कप्तान स्‍मृति मंधाना बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई. लेकिन आरसीबी के तरफ से इस बार मोर्चा लेने का काम कनिका अहुजा ने किया. कनिका ने 30 गेंदो में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली. इनका साथ देते हुए ऋचा घोष ने भी 32 रन बनाए और आरसीबी को टूर्नामेंट की पहली जीत दिलाई.

ALSO READ:WTC फाइनल नहीं खेल पाएंगे टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा के सामने खड़ी हुई बड़ी मुसीबत