Placeholder canvas

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स में डेविड वार्नर के साथ कौन करेगा ओपनिंग, मिचेल मार्श या सरफराज खान में ये खिलाड़ी होगा ओपनर

by AMIT RAJPUT
दिल्ली कैपिटल्स कोच

शानिवार से आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने जा रहा है। इसके पहले सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सभी टीमों ने अपने काॅम्बिनेशन बनाना शुरु कर दिए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। जिसके मुताबकि इस बार दिल्ली की ओपनिंग क्रम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।

कौन करेगा ओपनिंग

दरअसल आईपीएल में इस बार दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेविड वार्नर और पृथ्वी शाॅ ओपनिंग को करते हुए नजर आना चाहिए। लेकिन इसको लेकर अब दिल्ली की फ्रेंचाइजी क्लियर नहीं हो पायी और इसको लेकर टीम मैनेजमेंट दो हिस्सों में बटंता हुआ नजर आ रहा। जहां एक तरफ टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने मिचेल मार्श के टाॅप ऑर्डर में बल्लेबाजी की बात कही।

वही दूसरी ओर टीम के डायरेक्टर पद पर रहने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने पृथ्वी शाॅ का बचाव किया औय कहा कि पृथ्वी शॉ भारतीय टीम के लिए ओपनिंग खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वह अपनी बल्लेबाजी क्षमता से कभी भी मैच का रूख पलट देते हैं। इन दोनों के बयानों के बाद टीम मैनेजमेंट की कन्फूयजन को लेकर खबरें सामने आ रही है।

मिचेल मार्श नंबर 3 पर भी आ सकते हैं नजर

पिछली बार की तरह इस बार मिचेल मार्श नंबर 3 पर भी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान भी आॅस्ट्रेलिया के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी। उन्होंने टीम के लिए फाइनल में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को फाइनल जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी मिचेल मार्श भी आॅस्ट्रेलिया की तरह परफार्म करना होगा। इस बार मिचेल मार्श के साथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए विदेशी बल्लेबाज के तौर पर रोवमैन पाॅवेल खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। रिषभ पंत की गैर-मौजूदगी में इन दो खिलाड़ियों पर टीम के मध्यक्रम के दबाव को कम करना होगा। टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

दिल्ली कैपिटल्स का पूरा स्क्वाड

डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्किया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान , अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, फिल सॉल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, राइली रुसो।

ALSO READ:‘वही तोड़ेगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, लगाएगा 110 शतक’ शोएब अख्तर ने इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00