साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) पिछले 4 मैचों से एक ही स्क्रिप्ट पर काम कर रही है. साउथ अफ्रीका ने जो पाकिस्तान में किया वही काम उन्होंने भारत में किया. इस दौरान उन्हें टॉस जीतने का सबसे ज्यादा फायदा हुआ, लेकिन भारतीय टीम (Team India) के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और दोनों कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को समझ तक नही आया.
साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने एशिया में आने के बाद क्या रणनीति अपनाई जिससे उन्हें लगातार 3 मैचों में जीत मिली, आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं.
South Africa ने एक ही स्क्रिप्ट पर किया काम
साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने एक ही स्क्रिप पर काम किया. साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करती थी और 500 रन बनाने की तरफ देखती थी, उनकी पूरी कोशिस रहती थी कि भारतीय टीम को दिन के अंत में जब 10-15 ओवर बचा हो बल्लेबाजी के लिए लाया जाए और धूधली रौशनी का फायदा उठाया जाए, जिससे टीम इंडिया शुरुआती विकेट जल्दी गंवा बैठे.
इसके बाद जब दूसरे दिन सुबह भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आती थी, तो वो दबाव में होती थी और साउथ अफ्रीका की टीम इसी दबाव का फायदा उठाकर भारत को दिन का अंत होते-होते आलआउट कर देती थी. वहीं जब साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए आती थी तो वो बेहद मजबूत स्थिति में होती थी और उसका फायदा वो सुबह के समय उठाकर कुछ रन जोड़कर अगले ढ़ाई सेशन खेलने की तरफ देखते थे.
साउथ अफ्रीका ने किया भारत का सूपड़ा साफ
साउथ अफ्रीका की टीम ने यही स्क्रिप्ट अपनाकर पहले भारत को कोलकाता में 30 रनों से हराया, वहीं दूसरे मैच में भी इसी स्क्रिप्ट के साथ उतरी और भारत को 408 रनी से हराया. अगर आप दोनों टेस्ट मैच की 8 पारियों को देखेंगे, तो भारतीय टीम की 4 पारियों में ऐसा ही हुआ है.
भारतीय टीम को अब इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 में 9 मैच और खेलने हैं और अगर टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनाना है, तो हर हाल में 8 मैचों में जीत हासिल करना होगा, जिससे टीम इंडिया बिना किसी टीम के प्रदर्शन पर आश्रित रहते हुए WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. वहीं 7 मैच जीतने के बाद उसे दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.
