Posted inक्रिकेट, न्यूज

पाकिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन का खेलना तय, ये खिलाड़ी होगा बाहर, भारतीय कोच ने महामुकाबले से पहले की पुष्टि

IND vs PAK Sanju Samson BCCI
पाकिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन का खेलना तय, ये खिलाड़ी होगा बाहर, भारतीय कोच ने महामुकाबले से पहले की पुष्टि

Sanju Samson: एशिया कप 2025 (Asia Cup 202) का आगाज हो चूका है और अब तक इस टूर्नामेंट के जितने मैच खेले जा चुके हैं, अब तक सिर्फ भारतीय टीम (Team India) ही इस टूर्नामेंट में नजर आई है. भारतीय टीम ने अब तक सिर्फ 1 मैच खेला है और वो मैच भी टीम इंडिया ने मात्र 27 गेंदों में ही जीत लिया है. ऐसे में इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम नजर आ रही है और इस टूर्नामेंट की विजेता भी मानी जा रही है.

अब भारतीय टीम को अगला मैच पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ खेलना है और ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि भारत के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) क्या पाक के खिलाफ प्लेइंग 11 में खेलते नजर आएंगे या नही? तो इस सवाल का जवाब है कि संजू सैमसन भारत के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. इस बात की पुष्टि खुद भारतीय टीम के कोच सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) ने की है.

सितांशु कोटक ने Sanju Samson के बल्लेबाजी क्रम पर कही ये बात

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले मीडिया से बात की. भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक से संजू सैमसन (Sanju Samson) के बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि

“संजू सैमसन ने पांचवें या फिर छठे नंबर पर ज्यादा बल्लेबाज नहीं की है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वह उस स्थान पर बैटिंग नहीं कर सकते हैं. हर एक खिलाड़ी अपना रोल जानता है. पिछले मैच में संजू सैमसन ने नंबर छह पर बल्लेबाजी नहीं की थी. लेकिन इसका ये भी मतलब नहीं है कि अगले मैच में भी ऐसा ही होगा.”

शुभमन गिल की वजह से खतरे में Sanju Samson का करियर

संजू सैमसन (Sanju Samson) अब तक भारत के लिए ओपनिंग करते नजर आ रहे थे, लेकिन एशिया कप 2025 में शुभमन गिल की एंट्री के बाद से ही उन्हें अपना जगह छोड़ना पड़ा है. संजू सैमसन ने इस पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए लगातार 2 शतक जड़े थे, वहीं 4 मैचों में उन्होंने 3 शतक इस फ़ॉर्मेट में भारत के लिए जड़ा था. संजू सैमसन ने इसकी शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ किया था और फिर साउथ अफ्रीका में भी 2 शतक जड़कर अपना लोहा मनवाया था.

हालांकि एशिया कप 2025 के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया और उसके बाद संजू सैमसन को गिल के लिए अपनी जगह छोड़नी पड़ी. शुभमन गिल ने एशिया कप 2025 के पहले मैच में यूएई के खिलाफ 9 गेंदों में 20 रनों की नॉटआउट पारी खेली है, वहीं संजू सैमसन को अब तक बल्लेबाजी का मौका नही मिला है.

संजू सैमसन की वजह से बाहर बैठेंगे जितेश शर्मा

संजू सैमसन (Sanju Samson) से मिडिल ऑर्डर में बेहतर बल्लेबाज की बात करें तो वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) हैं, जिन्होंने आईपीएल में मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी से अपना लोहा मनवाया था और आरसीबी को पहला ख़िताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं संजू सैमसन सिर्फ टॉप ऑर्डर में ही खुद को साबित कर सके हैं.

ऐसे में अगर संजू सैमसन ने 2 मैचों में मौका गंवाया तो उनकी टीम इंडिया से परमानेंट छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह पर जितेश शर्मा की टी20 टीम में एंट्री हो सकती है, वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत भी फिट होने के बाद टीम इंडिया में टी20 फ़ॉर्मेट में जल्द ही वापसी करने वाले हैं, ऐसे में संजू सैमसन का आगे खेलना मुश्किल होगा, इसी वजह से उन्हें मिडिल ऑर्डर में रन बनाने होंगे.

ALSO READ: भारत-पाकिस्तान के बीच मैच से पहले भारतीय टीम के कोच ने पाक की उड़ाई धज्जियां, कहा “हमारे खिलाड़ियों का लक्ष्य……

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...