Posted inक्रिकेट, न्यूज

एजबेस्टन टेस्ट जीतने वाली टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह को मिलेगी जगह या नही? कप्तान शुभमन गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले किया खुलासा

jasprit bumrah shubman gill
एजबेस्टन टेस्ट जीतने वाली टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह को मिलेगी जगह या नही? कप्तान शुभमन गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले किया खुलासा

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम (Team India) इस समय शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड (England Cricket Team) में मौजूद है. भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अनुपस्थिति में भी इंग्लैंड को 58 सालों के इतिहास में पहली बार एजबेस्टन के बर्मिंघम में 336 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त दी है.

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा हैं, लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया था और अब तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया में उनकी वापसी होगी या नही? इसको लेकर सवाल उठ रहा है क्योंकि भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में उनके अनुपस्थिति में भी पुरे 20 विकेट झटके हैं. अब भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

शुभमन गिल ने Jasprit Bumrah की वापसी पर कही ये बात

भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, शुभमन गिल ने इस दूसरे टेस्ट मैच में कमाल की बल्लेबाजी की है. गिल के बल्ले से पहली पारी में 269 रन निकले तो वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 161 रनों की पारी खेली. अब तक इस सीरीज में वो 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं.

एजबेस्टन में मिली जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल बेहद खुश नजर आए और उन्होंने अपनी टीम के गेंदबाजी यूनिट की काफी तारीफ़ की, इस दौरान उनसे जब पूछा गया कि दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद क्या तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बदलाव होगा? क्या जसप्रीत बुमराह की तीसरे टेस्ट मैच में वापसी होगी.

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस सवाल के जवाब में कहा कि “बिलकुल तीसरे टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी करेंगे.”

किस खिलाड़ी की जगह Jasprit Bumrah को मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जब दूसरे टेस्ट मैच में आराम लिया तो उनकी जगह आकाश दीप को मौका दिया गया. आकाश दीप ने इंग्लैंड में अपने पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. आकाश दीप ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट झटके, तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट झटककर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. वहीं दूसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 6 और दूसरे पारी में 1 विकेट झटका ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर करना मुश्किल है.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को तीसरे टेस्ट मैच में जो कि लॉर्ड्स में खेला जाने वाला है उसमे प्रसिद्ध कृष्णा के जगह पर मौका मिल सकता है. प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन अभी तक दोनों टेस्ट मैचों में कुछ खास नही रहा है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह की वापसी में उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है.

ALSO READ: IND vs ENG: आकाश दीप के 10 विकेट लेने के बाद भी दुखी हैं आकाश दीप की माँ, कहा “भगवान हमेशा मेरे साथ…

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...