Posted inक्रिकेट, न्यूज

0-2 से सीरीज गंवाने के बाद शुभमन गिल ने टेम्बा बावुमा की टीम को वनडे और टी20 के लिए दी खुली चुनौती

Shubman Gill IND vs SA Tweet
0-2 से वनडे सीरीज गंवाने के बाद शुभमन गिल ने टेम्बा बावुमा की टीम को वनडे और टी20 के लिए दी खुली चुनौती

Shubman Gill: भारतीय टीम (Team India) को साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) के सामने 2 मैचों की सीरीज 0-2 से गंवानी पड़ी है. भारतीय टीम के हार की वजह उसकी खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा टीम मैनेजमेंट के खराब फैसले रहे. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टीम चयन में बेहद खराब फैसले लिए और इसी वजह से टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के सामने 25 सालों बाद टेस्ट क्रिकेट में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है.

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब इस हार से उबर कर वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे हैं. भारतीय कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने अब वनडे सीरीज से पहले टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम को खुली चुनौती दी है.

Shubman Gill पहले टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन हुए थे चोटिल

शुभमन गिल (Shubman Gill) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन पहले टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल दूसरे दिन सुबह जब वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए, तो पहले 2 गेंदों पर उन्होंने डिफेंड किया, लेकिन तीसरे गेंद पर उन्होंने चौका लगाया और इसी चौके के साथ उनकी गर्दन में तेज दर्ज हुआ.

शुभमन गिल को इसके बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां आईसीयू में उनका इलाज चला, लेकिन इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया. शुभमन गिल का चोटिल होना भारत के लिए बुरी खबर साबित हुई और पहले टेस्ट मैच में उनके बल्लेबाजी न करने की वजह से 30 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में तो उन्हें 408 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी.

भारतीय कप्तान और कोच के हारने के बाद कम नही हुए तेवर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक हार के बावजूद भातीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के तेवर कम नही हो रहे हैं. शुभमन गिल ने 0-2 से सीरीज हारने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमे उन्होंने लिखा

“शांत समुद्र आपको नाव चलाना नहीं सिखाते, तूफ़ान ही हाथों मज़बूत को मजबूत बनाता है. हर बार पहले से ज़्यादा मज़बूती के साथ, हम एक-दूसरे पर भरोसा करते रहेंगे, एक-दूसरे के लिए लड़ते रहेंगे और आगे बढ़ते रहेंगे.”

वहीं भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने भी कहा कि

“यह बीसीसीआई को तय करना है. मैंने पहले भी यह कहा है, भारतीय क्रिकेट जरूरी है, मैं जरूरी नहीं हूं. मैं वही आदमी हूं जिसने इंग्लैंड में नतीजे हासिल किए, चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीता। यह एक ऐसी टीम है जो सीख रही है.”

ALSO READ: साउथ अफ्रीका की टीम पिछले 4 मैचों से अपना रही है एक ही स्क्रिप्ट, सोते रह गए गिल, पंत और गंभीर भारत को मिली 0-2 से शिकस्त

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...