Shubman Gill injury Update: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला जा रहा है, ये पहला टेस्ट मैच 2 दिन के बाद ही निर्णायक मोड़ पर आ चूका है. भारतीय टीम (Team India) मजबूत स्थिति में नजर आ रही है, लेकिन टीम को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए हैं.
शुभमन गिल दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे तो तीसरी गेंद पर शॉट खेलते वक्त उनके गर्दन की चोट बढ़ गई, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और वो दोबारा बल्लेबाजी के लिए भी न आ सके. न ही शुभमन गिल ने टीम के लिए कप्तानी की. अब शुभमन गिल की चोट पर जो अपडेट आ रही है वो बेहद डराने वाली है.
Shubman Gill पहुंच अस्पताल, चोट पर आई ये अपडेट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल (Shubman Gill) की चोट बेहद गंभीर है. शुभमन गिल को ये परेशानी कल रात में सोने के वक्त हुई, जिसकी जानकारी उन्होंने टीम मैनेजमेंट को सुबह दिया. हालांकि इसके बावजूद वो बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन दर्द बढ़ने की वजह से टीम फिजियो ने शुभमन गिल को मैदान से बाहर ले जाने का फैसला किया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल (Shubman Gill) की गर्दन का दर्द बढ़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका स्कैन कराया गया. शुभमन गिल जब स्टेडियम से हॉस्पिटल के लिए निकल रहे थे, उस समय उनकी गर्दन में ब्रेस लगा हुआ था. अब शुभमन गिल कल बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं या नही ये फैसला उनकी स्कैन रिपोर्ट्स और कल उनके गर्दन की दर्द के आधार पर लिया जाएगा.
भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने शुभमन गिल पर दिया ये अपडेट
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने शुभमन गिल की चोट पर अपडेट दिया और उनके चोट की वजह भी बताई है. भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने शुभमन गिल को लेकर कहा कि
“गिल का लगातार हर फॉर्मेट खेलना और खराब नींद के चलते उनकी गर्दन की ये हालत हुई है. मुझे लगता है कि पहले हमें देखना होगा कि उनकी गर्दन की क्या हालत है. हो सकता है खराब नींद की वजह से ऐसा हुआ है.”
मोर्ने मोर्कल ने इस दौरान आगे कहा कि
“गिल काफी ज्यादा फिट हैं. वो खुद पर काफी ज्यादा ध्यान देते हैं. लेकिन आज सुबह जब वो उठे तब उनकी गर्दन स्टिफ थी. लेकिन हमें उनकी जरूरत है. ये खराब टाइमिंग थी.”
