Posted inक्रिकेट, न्यूज

शुभमन गिल को पहले से पता था रोहित शर्मा से छीन जाएगी टीम इंडिया की कप्तानी, ODI कैप्टन बनने पर बोल दी ये बड़ी बात

Shubman Gill ODI Captain
शुभमन गिल को पहले से पता था रोहित शर्मा से छीन जाएगी टीम इंडिया की कप्तानी, ODI कैप्टन बनने पर बोल दी ये बड़ी बात

Shubman Gill: भारतीय टीम (Team India) अभी वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है, वहीं दूसरा टेस्ट मैच अभी खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने इस टेस्ट सीरीज में भी बढ़त बना रखी है और जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. भारतीय टीम को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर जाना है और इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चूका है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया गया है. शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह पहले टेस्ट कप्तान बनाया गया और अब उन्हें वनडे टीम की भी कमान सौंपी गई है. इस पर शुभमन गिल ने पहली बार रिएक्शन दिया है. शुभमन गिल (Shubman Gill) को पहले से पता था कि वो भारतीय टीम के नए कप्तान बनने वाले हैं.

Shubman Gill ने कप्तान बनने पर दिया पहला रिएक्शन

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रोहित शर्मा के कप्तान बनने पर पहला रिएक्शन दिया है. शुभमन गिल ने कहा कि

“हां, इसका ऐलान एक टेस्ट मैच के बीच में हुआ, लेकिन मुझे वनडे कप्तानी मिलने वाली है यह बात मेरे को थोड़ा पहले ही बता दी गई थी. जाहिर तौर पर यह एक बड़ी जिम्मेदारी और मेरे लिए गर्व की बात है. इसी कारण वनडे फॉर्मेट में मैं अपने देश को लीड करने को लेकर काफी उत्सुक हूं. पिछले कुछ महीने मेरे लिए शानदार रहे हैं, लेकिन मैं वर्तमान में रहना चाहता हूं और ज्यादा पीछे या आगे की बात नहीं सोचना चाहता हूं.”

शुभमन गिल के टेस्ट कप्तान बनते ही घातक बन गई है टीम इंडिया

आईपीएल 2025 के बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अचानक से टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद जब से शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है, टीम इंडिया पूरी तरह से बदल गई है. शुभमन गिल के टेस्ट कप्तान बनने से पहले 8 मैचों की बात करें तो टीम इंडिया को 6 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा, वहीं 1 मैच में भारत ने जीत हासिल की, जबकि 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ.

वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम ने कुल 6 मैच खेले हैं, जबकि 7वां मैच खेल रहे हैं. इसके पहले खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों में टीम इंडिया ने 2 में जीत हासिल की जबकि 2 मैचों में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा, वहीं 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत जीत चूका है, वहीं दूसरा मैच टीम इंडिया जीतने से बस 1 पारी दूर है.

ALSO READ: IND vs AUS: रोहित शर्मा बाहर, हर्षित को मौका! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...