Team India: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अब सुपर 4 में पहुंच चुकी है. सुपर 4 में भारत के अलावा पाकिस्तान (IND vs PAK), बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) की टीम ने जगह बनाई है. सुपर 4 में कुल 6 मुकाबले खेले जाने वाले हैं, जिसमे टीम इंडिया (Team India) को 3 मैचों में हिस्सा लेना है. सुपर 4 के अब तक 1 मैच खेला गया है, जो श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम के बीच खेला गया, जिसे बांग्लादेश की टीम ने 1 गेंद पहले 4 विकेट से अपने नाम किया.
अब आज सुपर 4 का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच खेला जाना है. भारतीय टीम इस मैच के जीत की सबसे प्रबल दावेदार लग रही है, लेकिन टीम इंडिया की सबसे कमजोर कड़ी सामने आ रही है. भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अब तक 3 मैचों में कुछ खास नही कर सके हैं.
गौतम गंभीर और अजित अगरकर की वजह से Team India में मिली जगह
भारतीय टीम (Team India) का जब एशिया कप 2025 के लिए टीम का चयन होना था, तो इस दौरान शुभमन गिल को भारतीय कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर की वजह से टीम इंडिया में मौका मिला. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ चयनकर्ता इसके पक्ष में नही थे, लेकिन गौतम गंभीर और अजित अगरकर ने शुभमन गिल को टीम इंडिया में बतौर उपकप्तान टीम में जगह दी.
इस दौरान यशस्वी जायसवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी को बाहर किया गया. वहीं अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की ओपनिंग जोड़ी को तोड़कर अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी बनाई गई. शुभमन गिल ने एशिया कप 2025 में अब तक कुल 3 मैच खेले हैं, इन 3 मैचों में पहले मैच में यूएई के खिलाफ 9 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रनों की पारी खेली.
वहीं दूसरा टी20 मैच जब पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया, तो इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने 7 गेंदों में 2 चौके की मदद से 10 रनों की पारी खेली, वहीं ओमान के खिलाफ तो उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा ओमान के खिलाफ शुभमन गिल 8 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 5 रन बनाए.
Team India के लिए टी20 खेलने लायक नही है ये खिलाड़ी
भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल वनडे और टेस्ट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. शुभमन गिल को उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से ही रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं वनडे में वो रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करते नजर आते हैं, लेकिन टी20 में वो कुछ खास नही कर सके हैं.
शुभमन गिल ने पिछले 3 टी20 में मात्र 33 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने अब तक 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 139.63 की स्ट्राइक रेट से 613 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल में शुभमन गिल के नाम 118 IPL मैचों में 138.72 की स्ट्राइक रेट से 3866 रन दर्ज हैं.