भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. श्रेयस अय्यर तीसरे और अंतिम वनडे मैच के दौरान फील्डिंग के दौरान एलेक्स कैरी का कैच पकड़ते हुए चोटिल हुए थे. इसके बाद से ही भारतीय टीम का ये खिलाड़ी मैदान से बाहर है.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इस कैच के दौरान अंदरूनी काफी गंभीर चोट आई थी और उसके बाद उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हुई थी, जिसकी वजह से वो पिछले काफी समय तक सिडनी में एक अस्पताल में भर्ती थी, जिसके बाद वापस आए और फिट होने के बाद BCCI के COE में पहुंचे और बल्लेबाजी शुरू कर दिया है.
Shreyas Iyer की चोट पर बीसीसीआई ने दिया अपडेट
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अब अपनी चोट से उबरकर मैदान में वापसी कर चुके हैं. श्रेयस अय्यर BCCI के COE में शामिल हो चुके हैं और अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है, श्रेयस अय्यर नेट्स में बल्लेबाजी भी कर रहे हैं. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और वनडे में उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने 1 घंटे तक बिना किसी दिक्कत के बल्लेबाजी की.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अब भारतीय टीम में वापसी की फिराक में हैं, इसके लिए श्रेयस अय्यर पहले विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए मैदान में उतर सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वो पहले विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे, लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नही हुई है. श्रेयस अय्यर पर अंतिम फैसला टाइमलाइन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के जरिए ही कंफर्म किया जाएगा.
श्रेयस अय्यर अपने फिटनेस पर दे रहे हैं ध्यान
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि
“श्रेयस अय्यर के साथ जो ऑस्ट्रेलिया में हुआ वो काफी दुखद था. इसके चलते उन्होंने काफी क्रिकेट छोड़ा. लेकिन अब वो रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं. अय्यर रेगुलर जिम और फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं.”
इस बीसीसीआई ऑफिसियल ने आगे अपने बयान में कहा कि
“वो अपना रेगुलर जिम सेशन कर रहे हैं. ऐसे में फिलहाल कोई टेंशन की बात नहीं है. सबकुछ सीओई पर निर्भर करता है. ऐसे में 4 से 6 दिन वो यहां रहेंगे.”
