Shreyas Iyer
Shreyas Iyer Captain KKR IPL 2024

Shreyas Iyer: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को क्वालीफायर वन में 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ केकेआर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है साथ ही चौथी बार टीम ने फाइनल में जगह बनाई है। अब रविवार को फाइनल मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। टीम के क्वालीफायर मुकाबले में जीत से कप्तान श्रेयस अय्यर यह काफी खुश नजर आए।

Shreyas Iyer ने गंभीर को नहीं इन्हें दिया श्रेय

मैच के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बात करते हुए कहा कि प्रदर्शन से उत्साहित, जिम्मेदारी महत्वपूर्ण थी, हम एक-दूसरे के लिए खड़े रहे, प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। हमारे लिए यह कायाकल्प महत्वपूर्ण था। जब आप इतना सफर करते हैं। वर्तमान में रहना महत्वपूर्ण है। आज वह दिन था जब हमें अधिकतम लाभ उठाना था, हमने वह किया और इसी में हम आगे बढ़े।

वही गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि जिस तरह से हर गेंदबाज इस मौके पर खड़ा हुआ, जिस तरह से उन्होंने आकर विकेट लिए, वह जरूरी था। सभी गेंदबाजों का रवैया और दृष्टिकोण विकेट लेने का था और उन्होंने ऐसा किया। जब आपके पास गेंदबाजी लाइन-अप में विविधता होती है, तो यह मंत्रमुग्ध कर देने वाला होता है। वे अपनी कार्य नैतिकता के मामले में सच्चे रहे हैं, उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे।

बल्लेबाजी में खुद ने दिखाया कमाल

वही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बल्लेबाजी को लेकर कहा कि गुरबाज़ का यह पहला गेम था और उन्होंने प्रभावशाली शुरुआत दी। हमें यह सुनिश्चित करना था कि हम उसी रन रेट को आगे बढ़ाएं। मैं तमिल नहीं जानता, लेकिन मैं समझता हूं। वेंकी तमिल में बोलते हैं, मैं हिंदी में जवाब देता हूं। हमें फाइनल में अपने क्षेत्र में रहना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

वही आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और वेकेंटश अय्यर ने तीसरे विकेट के 97 रन की नाबाद साझेदारी की। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। दोनों बल्लेबाज अंत नाबाद रहे। जहां श्रेयस अय्यर ने 58 रन और वेकेंटश अय्यर ने 51 रन की पारी खेली। इसकी बदौलत केकेआर ने 13.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।

ALSO READ:अजित अगरकर ने सुधारी अपनी गलती, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को बाहर कर रियान पराग की कराई टी20 विश्व कप 2024 में एंट्री!