Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया जा चूका है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस टूर्नामेंट के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है. इस टूर्नामेंट के लिए लंबे समय बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी हुई है, जबकि मोहम्मद सिराज और केएल राहुल (Mohammed Siraj and KL Rahul) को आराम दिया गया है.
वहीं ऋषभ पंत और ईशान किशन (Rishabh Pant and Ishan Kishan) चोटिल होने की वजह से एशिया कप 2025 से बाहर हैं. वहीं टी20 के सबसे घातक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टूर्नामेंट में जगह नही मिला है. हालांकि अब श्रेयस अय्यर की किस्मत खुल सकती है और एशिया कप 2025 में वो खेलते नजर आ सकते हैं.
इस नियम के तहत Shreyas Iyer को मिल सकता है मौका
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एशिया कप 2025 की टीम में मौका दिया जा सकता है. वो अभी भी भारत के लिए इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. नियम के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी जिसे एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया गया हो वो चोटिल या बीमार होने की वजह से पुरे टूर्नामेंट से बाहर हो जाए.
ऐसे में श्रेयस अय्यर के पास अभी भी एशिया कप 2025 खेलने का एक मौका है. बीसीसीआई टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम में बदलाव कर सकती है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाता है या नहीं.
शुभमन गिल की जगह श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका
क्रिकबज की मानें तो भारतीय टी20 के उपकप्तान शुभमन गिल मौजूदा समय में बीमार हैं और इसी वजह से वो 28 अगस्त से 15 सितंबर तक बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में होने वाली दलीप ट्रॉफी का हिस्सा नही होंगे. ऐसे में अगर वो एशिया कप 2025 से पहले पूरी तरह से फिट नही हो पाते हैं, तो वो एशिया कप 2025 से भी बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है.
शुभमन गिल को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया गया है, ऐसे में अगर वो बाहर होते हैं, तो एशिया कप 2025 में टी20 की ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन नजर आ सकते हैं, वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम इंडिया में शामिल करके उन्हें मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी दी जा सकती है.