Shoaib Akhtar on Pakistan Team: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) ने शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम ने पुरे टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेले और सभी मैचों में जीत हासिल की. भारत (Team India) ने पहले टूर्नामेंट की शुरुआत में यूएई को शिकस्त दी और फिर पाकिस्तान और ओमान की टीम को ग्रुप मैचों में शिकस्त दी. वहीं इसके बाद भारतीय टीम ने सुपर 4 में पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम को शिकस्त दी.
इसके बाद भारतीय टीम (Team India) का सामना फाइनल में एक बार फिर पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से हुआ, भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को फाइनल में 5 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ भारतीय टीम (Team India) ने इस पुरे एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम को 3 बार शिकस्त दिया. पाकिस्तान के हार के बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपना आपा खो बैठे हैं.
Team India से मिली हार के बाद शोएब अख्तर ने खोया आपा
पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप 2025 फाइनल तक का सफर जरुर तय किया, लेकिन पाकिस्तान की टीम ने छोटी-छोटी टीमों के खिलाफ ही जीत हासिल की, टीम इंडिया (Team India) के सामने पाकिस्तान की टीम जब भी आई उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के एशिया कप 2025 में लचर प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने अपना आपा खो दिया. शोएब अख्तर ने अपनी टीम पर गुस्सा जाहिर करते हुए एआरवाई न्यूज से बात करते हुए कहा कि
“हमें अब शरीफ बच्चे चाहिए, जो आठ बजे कर्फ्यू लगाकर घर पे बैठ जाएं. क्रिकेट बोर्ड को इन जैसे बेचारे, लल्लू-कट्टू चाहिए. वे मजबूत व्यक्तित्व नहीं चाहते. यह पीसीबी नीतियों का प्रतिबिंब है. जब कप्तान प्रेरणादायक नहीं है तो रवैया कहां से आएगा? कप्तान बोर्ड की पसंद का प्रतिबिंब है.”
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस दौरान आगे कहा कि
“बेतुका और बेतुका प्रबंधन. टीम संयोजन सही नहीं था, कप्तानी सही नहीं थी, और वे हमारी बात सुनने को तैयार नहीं थे. संन्यास के बाद पहले दिन से ही मैंने तय कर लिया था कि मैं पीसीबी में कभी नहीं जाऊंगा क्योंकि जो भी वहां गया है, वह कभी सम्मान के साथ नहीं गया. मैं टीवी में काम करता हूं, पैसे लेता हूं और बैठा रहता हूं. ये लोग मजबूत व्यक्तित्व नहीं चाहते.”
साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगी पाकिस्तान
एशिया कप 2025 के बाद जहां भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, वहीं पाकिस्तान की टीम को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा, 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम की मेजबानी करनी है. साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो चूका है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम ने शान मसूद को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. वहीं एशिया कप 2025 में खराब प्रदर्शन के बावजूद सलमान आगा को मौका दिया गया है. वहीं बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की भी पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है.
इसके अलावा एशिया कप का हिस्सा रहे अबरार अहमद, हसन अली, लमान अली आगा और शाहीन शाह अफरीदी को जगह मिली है. वहीं भारत (Team India) के खिलाफ मैच हारने की वजह से हारिस रऊफ को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आज़म, फैसल अकबर, हसन अली, इमाम-उल-हक, कमरान गुलाम, खुर्रम शाहजाद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहैल नज़ीर (विकेटकीपर), साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी.
ALSO READ: भारत के खिलाफ जहर उगलना पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा को पड़ेगा भारी, ICC लगा सकती है बैन!