Shoaib Akhtar: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) का सामना 14 सितंबर को पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से हुआ, जहां पाकिस्तान की टीम ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की टीम बेहद बेबस नजर आई. भारतीय टीम ने पाकिस्तान (IND vs PAK) के बल्लेबाजो को मात्र 127 रनों पर ही समेट कर रख दिया, इस दौरान पाकिस्तान ने 9 विकेट गंवा दिया था.
इसके बाद जब टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए आई तो पहले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खबर ली और चौके-छक्के की बारिश कर दी और उसके बाद रही सही कसर तिलक वर्मा (Tilak Varma) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पूरा कर दिया, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 16वें ओवर में ये मैच अपने नाम कर लिया. भारत ने जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम से हाथ तक नही मिलाया, जिसके बाद अब शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) काफी नाराज दिखे.
Shoaib Akhtar ने टीम इंडिया को दिया ये सलाह
भारतीय टीम से शिकस्त के बाद पाकिस्तान की टीम काफी देर तक मैदान में खड़ी थी और उसे लगा कि भारतीय टीम मैदान में हैंडसेक के लिए आएगी, लेकिन टीम इंडिया ने ऐसा नही किया. भारतीय खिलाड़ियों ने अपने आपस में हाथ मिलाया और एक दूसरे को मुबारकबाद दिया, इसके बाद अपने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया, क्योंकि पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन (Mike Hesson) हैंडसेक के लिए टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम तक गए थे, लेकिन भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद था.
पाकिस्तान की इस तरह से हुई इंटरनेशनल बेइज्जती के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान टीवी शो के एक कार्यक्रम में कहा कि
“मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं हैं. यह देखना काफी निराशाजनक था और मुझे नहीं पता कि इस पर क्या कहना चाहिए. टीम इंडिया को सलाम. चीजों को राजनीतिक रूप मत दीजिए. क्रिकेट मैच है इसको पॉलिटिकल मत बनाओ. हमने आपके लिए अच्छी स्टेटमेंट दी है. हम बहुत कुछ बोल सकते हैं. होते रहते हैं लड़ाई-झगड़े, घर में भी हो जाती है. भूल जाइए और आगे बढ़िए. यह क्रिकेट का खेल है, हाथ मिलाइए और ग्रेस दिखाइए.”
Shoaib Akhtar ने किया सलमान अली आगा को सपोर्ट, तो PCB ने की भारत की शिकायत
भारतीय टीम ने जब पाकिस्तानी कप्तान से हैंडसेक नही किया तो पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में आने से इनकार कर दिया. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तानी कप्तान का सपोर्ट करते हुए कहा कि
“ठीक किया सलमान आगा ने कि वह पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में नहीं गया.”
भारतीय टीम ने जब पाकिस्तान की टीम के साथ हैंडसेक नही किया तो पाकिस्तान ने इसकी शिकायत की है, वहीं आईसीसी से मैच रेफरी बदलने को कहा नही तो एशिया कप को बॉयकॉट करने की बात की. हालांकि आईसीसी ने पाकिस्तान के इस मांग को इनकार कर दिया, ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान की टीम अब एशिया कप का बॉयकॉट करेगी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अधिकारिक बयान देते हुए कहा कि
“टीम मैनेजर नवीद चीमा ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों द्वारा हाथ नहीं मिलाए, जाने वाले बर्ताव का कड़ा विरोध किया है. ये खेल भावना के विरुद्ध है. विरोध के तौर पर हमने हमारे कप्तान को पोस्ट मैच सेरेमनी में नहीं भेजा.”