Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप से पहले शाहीन शाह अफरीदी ने विराट कोहली के खिलाफ उगला जहर, इस खिलाड़ी को बताया किंग कोहली से बेहतर

Shahin Shah Afridi on Virat Kohli
एशिया कप से पहले शाहीन शाह अफरीदी ने विराट कोहली के खिलाफ उगला जहर, इस खिलाड़ी को बताया किंग कोहली से बेहतर

Virat Kohli: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के रिश्ते बेहद खराब हैं. भारत (Team India) के सीनियर्स खिलाड़ियों ने WCL 2025 में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के साथ खेलने से मना कर दिया था, भारतीय खिलाड़ियों ने न सिर्फ लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेला, बल्कि सेमीफाइनल में भी खेलने से मना कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान की टीम बिना खेले फाइनल में पहुंच गई और वहां उसे साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने करारी शिकस्त दी और अफ्रीका की जीत के हीरो एबी डिविलियर्स रहे.

अब भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में 14 सितंबर को मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में इस मैच से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ ऐसा बयान दे दिया है, जो भारतीय फैंस को शायद ही पसंद होगा.

शाहीन शाह अफरीदी ने Virat Kohli के खिलाफ दिया ये बयान

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा ही रन बनाए हैं, चाहे वो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) हों या फिर शाहीन शाह अफरीदी या उमर गुल (Umar Gull) हर पाकिस्तानी गेंदबाज के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने बहुत सारे रन बनाए हैं. इसके बावजूद शाहीन शाह अफरीदी ने विराट कोहली (Virat Kohli) के बजाय साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हाशिम अमला (Hashim Amla) को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है.

शाहीन शाह अफरीदी ने कहा कि

“हाशिम अमला के खिलाफ मैंने टेस्ट मैच और वनडे मैच खेले हैं, और वह एक कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं. मैंने इंग्लैंड में होने वाले टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट, विटैलिटी ब्लास्ट में भी उनके खिलाफ एक मैच खेला है. मुझे लगा कि वह एक बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं, और वह अपने काम में बहुत अच्छे हैं, विराट कोहली एक अलग खिलाड़ी हैं, लेकिन हाशिम भाई सबसे मजबूत हैं. बिल्कुल सबसे मजबूत.”

हाशिम अमला और शाहीन शाह अफरीदी के आमने-सामने रिकॉर्ड

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने हाशिम अमला को टेस्ट और वनडे में गेंदबाजी की है, इस दौरान हाशिम अमला को शाहीन शाह अफरीदी ने टेस्ट क्रिकेट में 63 गेंदे डाली हैं , इस दौरान उन्होंने सिर्फ 31 रन बनाए हैं, इस दौरान शाहीन शाह अफरीदी उन्हें आउट नही कर सके हैं. वहीं वनडे में उन्होंने अमला को 41 गेंदे डाली हैं और उस पर अमला ने 40 रन बनाए, लेकिन इस फ़ॉर्मेट में अफरीदी ने अमला को 2 बार आउट किया है.

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है, इस दौरान उन्होंने 28 मैचों में 63.50 की औसत के साथ 1270 रन बनाए हैं, इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 4 शतक और 7 अर्द्धशतक जड़ा है. वहीं शाहीन शाह अफरीदी ने विराट कोहली को 65 गेंदे डाली है, जिस पर विराट कोहली ने 88 रन बनाए हैं. हालांकि इस दौरान विराट कोहली को शाहीन शाह अफरीदी ने 2 बार पवेलियन की राह दिखाई है.

ALSO READ: T20 WORLD CUP का शेड्यूल आया सामने, भारत के इस मैदान में खेला जायेगा विश्वकप का फाइनल, जानिए तारीख और सबकुछ

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...