Shahid Afridi: ASIA CUP 2025 में भारतीय टीम बारी बारी सभी टीम को कुचल रही है. पहले UAE को हराया और फिर अगले मुकाबले पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया. लगातार 2 बड़ी जीत ने भारतीय टीम का सफ़र आसान हो गया. और भारत ऑफिसियल तौर पर सीधे सुपर 4 में पहुँच चुकी है. भारतीय टीम का अगला लीग मुकाबला ओमान के खिलाफ होना है. वही सुपर 4 में भारत 3 मैच खेलेगी. यानी की दोनों ग्रुप की 2 टॉप टीमें सुपर 4 में शामिल होंगी.
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने जीत तो हासिल की थी लेकिन साथ में पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जमकर खुले मंच से बोला था. वही भारतीय टीम ने हाथ भी नहीं मिलाया जिसके बाद से पाकिस्तान में विवाद हो रहा है और जमकर बवाल मचा हुआ है. वही पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत के खिलाफ फिर जहर उगला है.
Shahid Afridi ने राहुल गांधी की तारीफ, भारत को बोला अगला इजराइल
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की जीत और हाथ ना मिलाना पाक के दिग्गज भारत पर जमकर जहर उगल रहे है इसी बीच शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत पर बड़ा बयान दिया है. जबकि विपक्ष के नेता राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं. और यह बयान जमकर वायरल हो रहा है इसमें शहीद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा कि,
“ये बहुत ही गंदा किस्म का माइंडसेट है. ये तब तक रहेगा जब इनके यहां ऐसे नेता है. इनके बाकी नेता अच्छे हैं. राहुल गांधी बहुत पॉजिटिव माइंडसेट का आदमी है. वो बातचीत के जरिए हर किसी के साथ चलना चाहता है. लेकिन दोगले लोग.. कमऑन यार, एक इजरायल काफी नहीं था कि तुम यहां पर इजरायल बनने की कोशिश कर रहे हो.” अफरीदी ने भारत के खिलाफ हमेशा जहर उगलते रहे है. और खिलाड़ियों को भी टारगेट पर रखते है.
यहां देखे विडियो
Rabid Hindu-hater Shahid Afridi, who never misses a chance to spew venom against India and dream of Kashmir joining Pakistan, is suddenly all praise for Rahul Gandhi.
Afridi says Rahul wants “dialogue” with Pakistan, while attacking PM Modi by comparing India’s policy on… pic.twitter.com/glxcMJrTtK
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 16, 2025
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने राहुल गांधी की तारीफ, भारत को बोला अगला इजराइल, हार नहीं पचा पा रहा अफरीदी भारत पर बरसा
बता दें, इस बयान के बाद भारत में सत्ताधारी पार्टी राहुल गांधी को घेरने में लगी हुई है.
बता दें, विपक्ष ने भारत और पाकिस्तान मैच का विरोध भी किया था लेकिन मैच हुआ भारत ने अपने तरीके सेमंच पर सबके सामने जवाब दिया.