Posted inक्रिकेट, न्यूज

सरफराज अहमद ने वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे को दी गंदी गाली, पाकिस्तानी कोच ने पार की बेशर्मी की सारी हदें

Sarfaraz Ahmed abuse Ayush and Vaibhav
सरफराज अहमद ने वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे को दी गंदी गाली, पाकिस्तानी कोच ने पार की बेशर्मी की सारी हदें

Sarfaraz Ahmed: अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल (U-19 Asia Cup 2025 Final) में भारतीय टीम (Team India) का सामना पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से हुआ था, जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारतीय कप्तान का ये फैसला भारत के खिलाफ गया, टीम इंडिया के गेंदबाजों के खिलाफ पाकिस्तानी टीम ने तेजी से रन बनाया, हालांकि अंत में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वापसी की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और पाकिस्तान की टीम समीर मिन्हास (Sameer Minhas) की बदौलत 347 रन बनाने में सफल रही थी.

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा था, लेकिन मैच के दौरान जब आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) और वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का विकेट गिरा तो पाकिस्तानी टीम ने बदतमीजी की, जिसका जवाब उन्हें टीम इंडिया ने मैदान पर ही दिया, लेकिन इसी बीच सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने भारतीय टीम को गाली दी.

Sarfaraz Ahmed ने यंग टीम इंडिया को दी गाली

पाकिस्तान ने सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को अपनी युवा टीम का कोच बनाया है और सरफराज की कोचिंग में पाकिस्तान ने पहले राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का फाइनल जीता और उसके बाद अब भारत को हराकर अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल जीता है. सरफराज अहमद शायद अपनी कामयाबी पचा नही पा रहे हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच लाइव मैच के दौरान सरफराज अहमद ने भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों को गाली दी, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सरफराज अहमद को ये कहते सुना जा सकता है कि “जाहिलों के साथ जाहिल बनकर नहीं खेला जाता, तहजीब के दायरे में रहकर खेलना चाहिए.” 

पहले इस वीडियो की पुष्टि नही हुई थी, लेकिन मैच जीतने के बाद सरफराज अहमद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने ऐसा बोला है, जिसके बाद भारतीय फैंस में आक्रोश का माहौल है.

कब हुआ था ये विवाद

भारतीय टीम जब पाकिस्तान द्वारा दिए गए 348 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो भारतीय टीम ने बेहद तेज शुरुआत की, वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तानी स्ट्राइकर गेंदबाज अली रजा (Ali Raza) की पहले ही ओवर में जमकर कुटाई की, जिसके बाद जब आयुष म्हात्रे 2 रनों पर आउट हुए तो पाकिस्तानी खिलाड़ी ने गाली दी, जिसके जवाब में पलटकर आयुष म्हात्रे वापस पहुंचे और उस पाकिस्तानी गेंदबाज की अक्ल ठिकाने लगा दी.

इसके बाद जब वैभव सूर्यवंशी आउट हुए तो पाकिस्तानी गेंदबाज अली रजा ने फिर एक बार वही किया उन्होंने वैभव सूर्यवंशी को गाली दी, जिसके बाद वैभव ने उसे जूता दिखाया, इसी समय सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने ड्रेसिंग रूम से अपनी टीम को मैसेज भेजा और उन्हें ये कहते हुए सुना गया कि “जाहिलों के साथ जाहिल बनकर नहीं खेला जाता, तहजीब के दायरे में रहकर खेलना चाहिए.” 

ALSO READ: “धोनी की वजह से मेरा करियर… संन्यास के बाद इस खिलाड़ी ने खोला धोनी का काला सच, माही पर लगा करियर खत्म करने का आरोप

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...