Posted inक्रिकेट, न्यूज

क्या एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ खेलेगा भारत? विकेटकीपर बल्लेबाज की बात सुनकर पाक को लगेगा मिर्ची

Sanju Samson on Asia Cup 2025
क्या एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ खेलेगा भारत? विकेटकीपर बल्लेबाज की बात सुनकर पाक को लगेगा मिर्ची

भारतीय टीम (Team India) को सितंबर में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की मेजबानी करनी है, लेकिन टूर्नामेंट के सभी मैच यूएई में खेले जायेंगे. भारत इस टूर्नामेंट का अधिकारिकतौर पर मेजबान है. हालांकि भारत के जगह सभी मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. भारतीय टीम पहले तो एशिया कप 2025 में हिस्सा नही लेना चाहती थी, लेकिन अब बीसीसीआई ने इसके लिए हामी भर दी है.

एसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से हिस्सा लिया और उस मीटिंग में भारत के एशिया कप 2025 खेलने और टूर्नामेंट को यूएई में कराने की हामी भरी. वहीं राजीव शुक्ला के ऐसा करने के बाद भारत में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर कड़ा विरोध हो रहा है. इस पर संजू सैमसन ने अब चुप्पी तोड़ी है.

Asia Cup 2025 खेलने पर बोले संजू सैमसन

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब से टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया है, तब से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ही टीम इंडिया के कप्तान हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर और ओपनर टीम के लिए हर मैच खेल रहे हैं. वहीं बतौर ओपनर उनका साथ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) दे रहे हैं. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) इस बार टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जाना है ऐसे में संजू सैमसन को मौका मिलना तय है.

भारत में एशिया कप 2025 को लेकर विरोध जारी है. पहलगाम हमले में 26 लोगों के मारे जाने और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते खराब हो गए हैं, भारतीय नहीं चाहते हैं कि पाकिस्तान के साथ कोई रिश्ता रखा जाए. अब इस परिस्थिति में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेले जाने पर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि

“पिछली बार मैं यूएई में अंडर-19 विश्व कप और आईपीएल खेला था. मुझे यहां के लोगों से हमेशा शानदार समर्थन और उत्साह मिला है. मुझे उम्मीद है कि मैं फिर से ऐसा ही अनुभव करूंगा.”

WCL 2025 में भारत कर चूका है पाकिस्तान का बॉयकॉट

भारतीय टीम को 21 जुलाई को पाकिस्तान के सामने WCL 2025 का लीग मैच खेलना था, लेकिन शिखर धवन ने पाकिस्तान के सामने मैच खेलने से मना कर दिया, इसके बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, इरफान पठान समेत सभी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से मना कर दिया, जिसके बाद WCL 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया.

इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच WCL 2025 का सेमीफाइनल मैच खेला जाना था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने एक बार फिर पाकिस्तान से खेलने से मना कर दिया, जिसके बाद पॉइंट टेबल में बेहतर स्थिती में होने की वजह से फाइनल में जगह बना लिया जबकि भारतीय टीम गर्व के साथ स्वदेश लौट आई. ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है कि क्या भारतीय टीम, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान के साथ मैच खेलेगी या नही?

ALSO READ: साई किशोर ने इंग्लैंड में पंजा खोलकर मचाया धमाल, साई की फिरकी गेंदबाजी के आगे थर-थर कांपे अंग्रेज

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...