Sanju Samson: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) का सामना कल रात बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) से सुपर 4 में हुआ. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए और बांग्लादेश की टीम को मात्र 127 रनों पर आलआउट कर दिया. भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.
भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 168 रन बनाए, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को बल्लेबाजी का मौका नही मिला है. संजू सैमसन ने इसके पहले ओपनिंग पर रनों का अंबार भारत के लिए लगाया है, लेकिन एशिया कप में लगातार उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है, जिसके बाद उनका गुस्सा फूटा पड़ा है.
Sanju Samson ने कहा देश के लिए बलिदान देने को तैयार हूँ
बांग्लादेश के खिलाफ नंबर 7 तक संजू सैमसन को बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया. संजू सैमसन (Sanju Samson) को जब बल्लेबाजी नही मिली, तो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने उनसे बात की और संजू सैमसन ने खुद बल्लेबाजी पर न भेजे जाने की वजह का खुलासा किया है. संजू सैमसन ने कहा कि ये देश के लिए किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार हूं, बस टीम जितनी चाहिए.
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा कि
“हाल ही में केरल से आने वाले हमारे सिनेमा एक्टर मोहनलाल को एक बड़ा सम्मान मिला है. वह पिछले 20, 30, 40 साल से केरल की फिल्मों में काम कर रहे हैं. मैं भी पिछले 10 साल से अपने देश के लिए खेल रहा हूं. इसलिए मैं यह नहीं कह सकता कि मैं केवल हीरो के रोल ही करूंगा. मुझे विलेन, जोकर बनने की जरूरत है. इस तरह की भूमिका भी निभानी होगी. आप नहीं कह सकते कि मैंने ओपनिंग में शतक लगाए हैं या टॉप-3 में अच्छी बैटिंग की है. मुझे यहां भी कोशिश करने दो. कोई नहीं कह सकता कि मैं अच्छा विलेन क्यों नहीं बन सकता.”
Sanju Samson ने कहा कोच और कप्तान ने पहले ही बोल दिया था ये बात
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एशिया कप 2025 से पहले भारत के लिए अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आते थे, संजू सैमसन ने इस पोजीशन पर भारत के लिए 3 शतक भी जड़े. हालांकि अब उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. संजू सैमसन ने अब बताया कि उन्हें एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले कोच और कप्तान से क्या संदेश मिला था.
संजू सैमसन ने एशिया कप 2025 फाइनल से पहले कोच और कप्तान से हुई बातचीत को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि
“कप्तान और कोच ने मुझे अपनी भूमिका के बारे में साफ-साफ कहा है. उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बता दिया था कि इस बार आपकी भूमिका अलग रहने वाली है, लेकिन आप यह कर सकते हैं. इसलिए वह देख रहे हैं कि क्या करना है. कुछ गेंद खेलकर समझेंगे कि हालात कैसे हैं और इसके बाद जैसे वह छक्के लगाते हैं वैसी ही कोशिश करेंगे. बाकी देखा जाएगा कि क्या होता है.”