भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज 5वां और अंतिम टी20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) इस मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ चेक करने वाली है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच आज खेला जाना है, लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम इस सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है. भारतीय टीम के लिए ये मैच एक अभ्यास मैच की तरह ही है.
ऐसे में भारतीय टीम (Team India) अंतिम टी20 मैच में भी बदलाव के साथ उतरेगी, टीम इंडिया आज अगर टॉस जीतती है, तो भारतीय टीम आज बल्लेबाजी करना चाहेगी. भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में 5वें टी20 मैच में क्या बदलाव हो सकते हैं, आइए जानते हैं.
5वें टी20 में बदलेगी भारत की ओपनिंग जोड़ी
5 मैचों की 5वें और अंतिम टी20 मैच में भारतीय टीम (Team India) आज अपने ओपनिंग जोड़ी में बदलाव कर सकती है. भारतीय टीम के लिए अभी तक इस सीरीज में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) पारी की शुरुआत कर रहे हैं. हालांकि संजू सैमसन अब तक इस 5 मैचों की सीरीज के 4 मैचों में कुछ खास नही कर सके हैं, 4 मैच मिलाकर भी अब तक वो 50 रन नही जोड़ सके हैं. वहीं इस मैच के बाद तिलक वर्मा भी टीम इंडिया से जुड़ने वाले हैं.
तिलक वर्मा (Tilak Varma) के टीम इंडिया (Team India) से जुड़ने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) और ईशान किशन में से कोई 1 ही खेल सकता है, ईशान किशन (Ishan Kishan) की फॉर्म को देखकर भारतीय टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन की जगह ईशान किशन को मौका देगा. इसी वजह से आज अंतिम टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी बदल सकती है.
जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को भी आराम
भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मैच विनर आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस हमेशा ही चिंता का कारण रहा है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस की वजह से इन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दे सकता है. भारतीय टीम के ये दोनों ही खिलाड़ी 5वें टी20 मैच में आराम कर सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) खेलते नजर आने वाले हैं, वहीं उनका साथ देने के लिए हर्षित राणा और शिवम दुबे (Shivam Dube) नजर आने वाले हैं. वहीं भारतीय टीम के आलराउंडर हार्दिक पंड्या की जगह पर उप कप्तान अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं, जो चोट की वजह से पिछले 3 मैचों से टीम इंडिया से बाहर हैं. वहीं रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को बाहर करके आज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को भी भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है.
5वें टी20 मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह.
