भारतीय टीम (Team India) के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि संजय एक बार फिर से कुछ ऐसा कह दिया है, जो लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच Sanjay Manjrekar ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ऊपर अपनी टिप्पणी की है और इसके साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर भी कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं। संजय मांजरेकर ने क्या कहा है आईए जानते हैं।
Sanjay Manjrekar का जडेजा पर एक बार फिर विवादित बयान
Sanjay Manjrekar ने एक मीडिया इंटरव्यू को देते हुए कहा कि
“चौथे दिन में जो तीन बड़े विकेट गिरे। वहां से इंग्लैंड 70 फ़ीसदी मैच जीतने का हकदार बन चुका था। पारी की शुरुआत में ही तीन विकेट नहीं गिरते तो भारत के पक्ष में मुकाबला होता।”
संजय मांजरेकर यही नहीं रुके उन्होंने जडेजा के बारे में भी बातचीत की और कहा कि,
“जडेजा ने बहुत अच्छी पारी खेली चेंज करते हुए वह काफी देर तक मैदान में डटे रहे, लेकिन वह बीच में रिस्क नहीं लेना चाहते थे नीतीश कुमार रेड्डी और जडेजा काफी देर तक क्रीज पर टिके। लेकिन उन्होंने बीच में बड़े शॉट खेलने की कोशिश नहीं की जैसा कि बेन स्टोक्स करते हैं। हालात आसान नहीं थे, लेकिन इससे इंग्लैंड पर दबाव नहीं बना।”
जोफ्रा आर्चर ओर बेन स्टोक्स की जमकर की तारीफ
Sanjay Manjrekar ने मीडिया इंटरव्यू में जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि
“ऑर्चर और स्टोक्स की गेंदबाजी ने पूरा मुकाबला बदल दिया। जोफ्रा आर्चर को लेकर मुझे कभी-कभी लगता है कि वह काफी ओवररेटेड गेंदबाज है। लेकिन उन्होंने पंत को कमाल की गेंदबाजी की। केएल राहुल का विकेट बने स्टोक्स ने निकाला यह दोनों ही बल्लेबाज काफी अहम थे। जिस पिच पर नंबर 11 के बल्लेबाज को आउट करना मुश्किल हो रहा था, वहां इतने अच्छे बल्लेबाजों को डिफेंस पर आउट करना एक बड़ी बात होती है।”
विनिंग इस मोमेंट्स के आंकड़े में स्टॉक नंबर 1
हालांकि संजय मांजरेकर नहीं इस दौरान बेन स्टोक्स की भी जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि
“बेन स्टोक्स बड़े मौके के खिलाड़ी हैं। उनके आंकड़े में खास नहीं दिखते, लेकिन विनिंग मोमेंट के उनके आंकड़े नंबर वन पर होते हैं। हालांकि बेन ने जिस तरह से केएल राहुल और ऋषभ पंत को क्रीज पर देखा और खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है कि वह एक चैंपियन खिलाड़ी है।”