Salman Agha: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अब अपने अंतिम दौर पर पहुंच चूका है. भारतीय टीम (Team India) ने सुपर 4 में पहले पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) और फिर बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को शिकस्त देकर एशिया कप 2025 के फाइनल (Asia Cup 2025 Final) में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम को आज श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ अपना अभ्यास मैच खेलना है. इसके बाद भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेलना है.
एशिया कप 2025 फाइनल से पहले पाकिस्तान की टीम के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Agha) ने भारत को खुली चुनौती दी है. पाकिस्तान के कप्तान ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को चैलेंज किया है और कहा है कि हम अगले मैच में भारत या किसी भी टीम को करारी शिकस्त दे सकते हैं.
Salman Agha ने भारत के लिए कही ये बात
पाकिस्तान ने बांग्लादेश की टीम को अंतिम ओवर में 11 रनों से हराया. इस दौरान बांग्लादेश की टीम ने बहुत ही खराब बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. सलमान अली आगा (Salman Agha) ने मैच के बाद कहा कि
“हमें पता है कि हमें क्या करना है. हमारी टीम किसी भी विपक्षी को हराने का दम रखती है. रविवार को हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे और भारत को मात देने की पूरी कोशिश करेंगे.”
सलमान अली आगा (Salman Agha) ने अपने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की तारीफ़ करते हुए आगे कहा कि
“शाहीन अफरीदी एक खास खिलाड़ी हैं. वह वही करते हैं, जो टीम को उनसे चाहिए. उनके लिए बहुत खुश हूं. हम 15 रन पीछे रह गए. जिस तरह से हमने शुरुआत में गेंदबाजी की, उससे हम दबाव बना सकते हैं. हमने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की. अगर आप इस तरह की गेंदबाजी करते हैं तो अक्सर आप मैच जीत सकते हैं.”
पाकिस्तान को अब तक 2 बार इस एशिया कप में हरा चूका है भारत
एशिया कप 2025 में अब तक भारत और पाकिस्तान का 2 बार आमना-सामना हुआ है. भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 14 सितंबर को खेला गया, जहां पाकिस्तान को भारतीय टीम ने 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. वहीं इसके बाद पाकिस्तान की सरेआम बेइज्जती भी की थी. पाकिस्तानी टीम से भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ तक नही मिलाया था.
इसके बाद पाकिस्तान का सामना एक बार फिर सुपर 4 में भारतीय टीम से हुआ, इसके बाद भारतीय टीम ने एक बार फिर पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. अब एक बार फिर पाकिस्तान की टीम 28 सितंबर को भारत के सामने होगी. भारतीय टीम इस मैच में एक बार फिर पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.