Salman Ali Agha: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) अब तक 4 मैच खेल चुकी है और इन सभी मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की. इस समय एशिया कप में सुपर 4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. सुपर 4 के पहले मैच में बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) ने श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Cricket Team) को शिकस्त दी है, तो वहीं भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को करारी शिकस्त दी है.
अब पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने भारत के खिलाफ हार के बाद बहाना बनाया. वहीं उन्होंने अंपायर की गलती भी ठहराई और कहा कि अंपायर ने जानबूझकर गलत फैसला दिया. पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Salman Ali Agha ने भारत के खिलाफ हार पर बनाया बहाना
पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने भारत के खिलाफ मिली हार का ठीकरा पिच और अंपायर के उपर फोड़ा. सलमान अली आगा ने कहा कि
“आप जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वहां पार स्कोर 200 था. इसके बाद हमने बांग्लादेश, अमेरिका, शारजाह और अब दुबई में खेला है. ये कंडीशन 200 रन बनाने नहीं देती है. हमें कंडीशन का सम्मान करना चाहिए.”
सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने आगे कहा कि
“अगर आप हमें अच्छी पिच देंगे, तो आप हमारी वैसी बल्लेबाजी देख पाएंगे, जो हमने बांग्लादेश के खिलाफ की थी. इसी वजह से मुझे लगता है कि कंडीशन में बहुत फर्क है. ये पिच नए बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं है और उन्हें अंत तक सेट रहना होगा. भारतीय बल्लेबाजों को भी मुश्किल हुई. हम अपने दो बल्लेबाजों को जल्दी खो बैठे और इसने मोमेंटम खराब कर दिया.”
Salman Ali Agha said, “If you give us good conditions, you’ll see the same batting we showed against Bangladesh.” pic.twitter.com/RiwXqpe48r
— Sheri. (@CallMeSheri1_) September 21, 2025
सलमान अली आगा ने अंपायर पर फोड़ा हार का ठीकरा
पाकिस्तान की टीम जब भी भारत के सामने हारती है, तो हर बार कोई न कोई बहाना बनाती है. पिछले बार भारतीय टीम के सामने जब पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा तो उन्होंने कहा कि भारतीय टीम खेल भावना नही दिखाई, उन्होंने हमसे हाथ नही मिलाया. वहीं इस बार पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने इस हार का ठीकरा अंपायर पर फोड़ा है.
सलमान अली आगा ने ओपनर बल्लेबाज फखर जमान के विकेट को विवादित बताया और कहा कि अंपायर ने जानबुझकर ऐसा किया. सलमान अली आगा ने कहा कि
“अंपायर गलतियां कर सकते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि पकड़े जाने से पहले गेंद बाउंस हुई है. अंपायर से मिस्टेक हो सकती है और मैं भी गलत हो सकता हूं.”