Salman Ali Agha: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कल 10वां मुकाबला खेला गया, जहां पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने यूएई को हराकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) ने सुपर 4 में अपनी जगह बना ली है. पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन यूएई के खिलाफ भी कुछ खास नही रहा है. पाकिस्तान की टीम ने 2 मैच जीते हैं वो भी छोटी टीमों के खिलाफ बहुत मुश्किल से जीता है. पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) का प्रदर्शन भी अब तक बेहद खराब रहा है.
पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रहा है. यूएई (UAE Cricket Team) के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से लड़खड़ाई और उसके 6 बल्लेबाज 10 का आंकड़ा तक नही छु सके, पाकिस्तान की टीम ने मुश्किल से 146 रन बनाए, लेकिन यूएई की टीम मात्र 105 रन ही बना सकी. ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने इस मैच पर अपनी टिप्पड़ी दी है.
सुपर 4 में पहुंचने के बाद Salman Ali Agha ने कही ये बात
पाकिस्तान की टीम का बल्लेबाजी प्रदर्शन बेहद खराब रहा, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने यूएई के अनुभवहीन बल्लेबाजों के सामने बेहतर प्रदर्शन किया और यूएई की टीम को 105 रनों पर समेटकर मैच को 41 रनों से जीत लिया. सुपर 4 में जगह बनाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने कहा कि
“हमने काम पूरा कर लिया, लेकिन हमें बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाज़ी करनी थी. गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमने अभी तक अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी नहीं की है. अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते, तो हम 170-180 रन तक पहुंच सकते थे.”
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने शाहीन शाह अफरीदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“शाहीन एक मैच विनर खिलाड़ी हैं. उनकी बल्लेबाजी में सुधार हुआ है. अबरार का प्रदर्शन शानदार रहा है. वह हमें मैचों में वापस ला रहे हैं. हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं. अगर हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो हम किसी भी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.”
Salman Ali Agha :
“ The whole world is playing this way so we we will keep playing with the same method”
– Less than 100 Strike Rate in T20
— Ehtisham Siddique (@iMShami_) September 17, 2025
21 सितंबर को भारत से होगा पाकिस्तान का सामना
भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को अभी हाल ही में 14 सितंबर को शिकस्त दी है. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम को मात्र 127 रनों पर आलआउट कर दिया, इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी और अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत की. इसके बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने भारत को मैच जीताया.
अब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सुपर 4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम से होगा. ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ने सुपर 4 में जगह पक्की की है, वहीं ग्रुप बी का समीकरण आज साफ हो जाएगा, ग्रुप बी से श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम रेस में शामिल हैं, आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के मैच के बाद इस ग्रुप का भी समीकरण साफ हो जाएगा.