राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युवा ओपनर खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत छक्के से की थी, वहीं उन्होंने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में शतक जड़ दिया था, जिसके बाद वो आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के उम्र को लेकर हमेशा बवाल होता रहता है कि वो सिर्फ 14 साल के नहीं हैं, अब उनके साथी खिलाड़ी नीतीश राणा (Nitish Rana) ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बड़ी बात बोल दी है.
नीतीश राणा ने Vaibhav Suryavanshi पर कही ये बात
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुके वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के उम्र पर नीतीश राणा ने कहा कि “वो 14 साल का है या नहीं?” वहीं इसके तुरंत बाद नीतीश राणा ने कहा कि “मै मजाक कर रहा हूँ.” हालांकि वैभव सूर्यवंशी के परिवार वालों ने हमेशा इसका विरोध किया है. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के पिता ने कहा है कि बीसीसीआई ने उनके उम्र की जांच कराई है और उसमें वो सफल साबित हुए हैं, ऐसे में लोगों को पूरी बात जाने बिना आरोप नही लगाना चाहिए.
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने पिछले कुछ समय में खुद को साबित किया है, वैभव ने पहले आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया, उसके बाद जब इंग्लैंड दौरे पर उन्हें मौका मिला तो उनका बल्ला जमकर गरजा था, अब वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग तेज हो गई है.
नीतीश राणा ने संजू सैमसन और रियान पराग पर कही ये बात
दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी टीम वेस्ट दिल्ली लॉयंस (West Delhi Lions) को विजेता बनाया है. इस दौरान जब नीतीश राणा से पूछा गया कि संजू सैमसन के बारे में क्या कहना चाहते हैं, तो इस पर नीतीश राणा ने मजाकिया अंदाज में आहा कि ‘वह अगले साल कहां खेलेंगे.’ रिपोर्ट्स की मानें तो संजू सैमसन आईपीएल 2026 से पहले टीम का साथ छोड़ सकते हैं.
इसके साथ ही आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले रियान पराग के बारे में बात करते हुए नीतीश राणा ने कहा कि
“जैसा वो दिखता है वो वैसा है नहीं. रियल लाइफ में वो बहुत सॉफ्ट है. बहुत अच्छे से बात करता है. उसका एटीट्यूड शायद टीवी पर गलत तारीख से दिखता है. लेकिन वो वैसा है नहीं.’अपने बारे में बोलते हुए राणा ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि क्रिकेट से बड़ा कुछ नहीं है. गेम बहुत बड़ा है किसी भी मैच से, किसी भी खिलाड़ी से, किसी भी चीज से. क्रिकेट को मैंने वहां देखा है जहां पर ना मैंने अपने आप को देखा है, ना अपने खानदान को और ना किसी और को. क्रिकेट मेरे लिए टॉप पर है.”